ETV Bharat / city

हरिराम बाना बने अजमेर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष - हरिराम बाना

अजमेर में रविवार को एक निजी होटल में सरपंच संघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए. इस चुनाव में जिसमें हरिराम बाना अजमेर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष चुने गए.

हरिराम बाना बने सरपंच संघ अध्यक्ष, Hariram Bana president Sarpanch Sangh
हरिराम बाना बने सरपंच संघ अध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:11 PM IST

अजमेर. सरपंच संघ अध्यक्ष पद को लेकर रविवार नसीराबाद रोड स्थित एक निजी होटल में चुनाव करवाए गए. यह चुनाव सरपंच संघ संरक्षक घनश्याम जांगिड़ की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी भंवर बहादुर चीता ने संपन्न करवाए. जिसमें हरिराम बाना अजमेर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने.

हरिराम बाना पूर्व में केकड़ी-नसीराबाद के पीसांगन क्षेत्र में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में इस बार अन्य पंचायत समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा हुई. अतः कमेटी ने निर्णय लिया कि जो सरपंच दो या दो से अधिक बार चुनाव जीतकर सरपंच संघ अध्यक्ष बने हैं. उनके अनुभवों का लाभ सभी को मिलना चाहिए. ऐसे में दो या दो से अधिक बार चुनाव जीतकर सरपंच बने पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष को प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में चुना जाए. वहीं जिला स्तर की जिम्मेदारी युवा वर्ग को दी जाएगी.

अजमेर जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत ने खातोली सरपंच का सिलोरा सरपंच पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी ने समर्थन किया. हरिराम बाना के समर्थन में सरपंच संघ अध्यक्ष पदम सिंह सुहावा, अरांई पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष भागचंद जाट भिनाय और पंचायत समिति की अर्चना सुराणा ने अपना समर्थन दिया. वहीं सभी से चर्चा के बाद खातोली सरपंच हरिराम बाना को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ेंः SPECIAL: झालावाड़ के इस मंदिर में सरकारी गहनों से होता है मां का आकर्षक श्रृंगार, पुलिस देती है गार्ड ऑफ ऑनर

अध्यक्ष बनने के बाद हरिराम बाना ने कहा कि वह सभी सरपंचों को साथ लेकर कार्य करेंगे और सरपंचों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर समय तैयार रहेंगे. सरपंचों द्वारा सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह मझेवला को संरक्षक बनाने पर सहमति दी गई. इस अवसर पर नगर सरपंच दिलीप राठी, नादला सरपंच मान सिंह रावत, सोमलपुर सरपंच ग्राम चीता देवमाली, सरपंच गुर्जर मीणा, सरपंच अर्चना सुराणा सहित मालियों की बाड़ी सलेमाबाद रलावता मायापुर सहित जिले की पंचायत समिति सरपंच मौजूद रहे.

अजमेर. सरपंच संघ अध्यक्ष पद को लेकर रविवार नसीराबाद रोड स्थित एक निजी होटल में चुनाव करवाए गए. यह चुनाव सरपंच संघ संरक्षक घनश्याम जांगिड़ की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी भंवर बहादुर चीता ने संपन्न करवाए. जिसमें हरिराम बाना अजमेर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष बने.

हरिराम बाना पूर्व में केकड़ी-नसीराबाद के पीसांगन क्षेत्र में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में इस बार अन्य पंचायत समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा हुई. अतः कमेटी ने निर्णय लिया कि जो सरपंच दो या दो से अधिक बार चुनाव जीतकर सरपंच संघ अध्यक्ष बने हैं. उनके अनुभवों का लाभ सभी को मिलना चाहिए. ऐसे में दो या दो से अधिक बार चुनाव जीतकर सरपंच बने पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष को प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में चुना जाए. वहीं जिला स्तर की जिम्मेदारी युवा वर्ग को दी जाएगी.

अजमेर जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत ने खातोली सरपंच का सिलोरा सरपंच पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम बाना को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी ने समर्थन किया. हरिराम बाना के समर्थन में सरपंच संघ अध्यक्ष पदम सिंह सुहावा, अरांई पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष भागचंद जाट भिनाय और पंचायत समिति की अर्चना सुराणा ने अपना समर्थन दिया. वहीं सभी से चर्चा के बाद खातोली सरपंच हरिराम बाना को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित किया गया.

पढ़ेंः SPECIAL: झालावाड़ के इस मंदिर में सरकारी गहनों से होता है मां का आकर्षक श्रृंगार, पुलिस देती है गार्ड ऑफ ऑनर

अध्यक्ष बनने के बाद हरिराम बाना ने कहा कि वह सभी सरपंचों को साथ लेकर कार्य करेंगे और सरपंचों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर समय तैयार रहेंगे. सरपंचों द्वारा सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह मझेवला को संरक्षक बनाने पर सहमति दी गई. इस अवसर पर नगर सरपंच दिलीप राठी, नादला सरपंच मान सिंह रावत, सोमलपुर सरपंच ग्राम चीता देवमाली, सरपंच गुर्जर मीणा, सरपंच अर्चना सुराणा सहित मालियों की बाड़ी सलेमाबाद रलावता मायापुर सहित जिले की पंचायत समिति सरपंच मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.