अजमेर. बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मारने की धमकी देने वाले हार्डकोर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार को हथियारबंद जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर कलेक्ट्रेट स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. हार्डकोर आरोपी की पेशी के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए. पेशी के दौरान पुलिस के आला अधिकारी, 1 दर्जन से अधिक हथियारबंद जवान और दो थानों की पुलिस मौजूद रही.
गौरतलब है कि लॉरेन्स बिश्नोई पर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद रहने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप है. उस दौरान मोबाइल और सिम बरामद किए गए थे. इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने लॉरेन्स को कोर्ट में पेश किया. मामले में 3 जून को फिर सुनवाई होगी.
वहीं पेशी की तुरंत बाद हार्डकोर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल ले जाया गया. जहां आमद नहीं होने के चलते उसे एक बार फिर भरतपुर जेल के लिए रवाना किया गया. लॉरेंस बिश्नोई पर फिरौती, लूट, हत्या के कई संगीन मामले चल रहे हैं. फिलहाल वह भरतपुर जेल में सजा काट रहा है.