अजमेर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने नारेली में अनिश्चितकालीन महापड़ाव को स्थगित कर दिया है. दीपावली और पंचायती राज चुनाव को देखते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में बैठक के बाद यह निर्णय लिया है. बुधवार को अजमेर जिला गुर्जर समाज की ओर से जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को 6 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
इन मांगों में बैकलॉग भर्ती, गुर्जर आरक्षण आंदोलन में मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने, आंदोलन के दौरान गुर्जर समाज के लोगों पर लगे मुकदमे वापस लेने संबंधि मांग शामिल हैं. साथ ही देवनारायण बोर्ड में अध्यक्ष सदस्य नियुक्त कर राशि देने, गुर्जर समाज के आंदोलन में मारे गए 72 मृतकों के आश्रितों को एक करोड़ रुपए देने और लेक्चरर भर्ती में अभ्यार्थियों को समान वेतन दिए जाने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: गुर्जर आंदोलन : सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए गुर्जर नेता सीएम हाउस रवाना
अजमेर जिला गुर्जर समाज के अध्यक्ष हरचंद खटाना ने बताया कि गुर्जर आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन में आमजन को कोई तकलीफ ना हो इस उद्देश्य से दीपावली और पंचायती राज चुनाव को देखते हुए 11 नवंबर को नारेली में होने वाला अनिश्चितकालीन महापड़ाव स्थगित किया गया है.