अजमेर. शिक्षा व सार्वजनिक क्षेत्र में महिला भागीदारी के मामले में केरल ऐसा राज्य है, इसे अन्य राज्यों द्वारा मॉडल के रूप में अपनाना चाहिए. यह कहना है केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद गुरुवार को अपनी एक दिवसीय यात्रा अजमेर में रहे. यहां स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 150वीं सालगिरह के अवसर पर संगोष्ठी में भाग लेने अजमेर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने केरल की शिक्षा व्यवस्था और सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी की तारीफ की.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने इस बात पर बल दिया है कि केरल को मॉडल के रूप में देखा जाना चाहिए और अन्य राज्य भी केरल की तर्ज पर अपने यहां शिक्षा और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में हर राज्य को दूसरे राज्य से सीखने की जरूरत है. ताकि अच्छे कामों को अपनाया जा सके.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में किसी तरह का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, अविनाश पांडे तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं
आरिफ मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत देश अपने आप में बहुत सुंदर है. पर्यटन के लिए भी देशवासियों को विदेशों की जगह देश के अलग-अलग हिस्सों में जाना चाहिए. ताकि घरेलू पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके.
पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के किए दर्शन
पुष्कर (अजमेर). केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचे. यहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए तथा ब्रह्माजी की आरती उतारकर देश में खुशहाली की कामनाएं की. इस मौके पर ब्रह्मा मंदिर के पुजारी ने राज्यपाल का शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया.
राज्यपाल खान को मंदिर पुजारी ने ब्रह्मा मंदिर की तस्वीर भेंट की. वहीं इस दौरान एसडीएम देविका तोमर, सीओ ग्रामीण विनोद कुमार, थानाधिकारी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. केरल के राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए थे. राज्यपाल ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद जयपुर के लिए रवाना हो गए.