अजमेर. प्रदेश के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री कल्ला रविवार को अजमेर दौरे पर थे. यहां उन्होंने अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में डिस्कॉम अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कई जिलों को पेयजल सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में 100 दिन का पानी ही शेष रह गया है, इस पर बीडी कल्ला ने कहा कि ऊपर वाला सबका ख्याल रखता है. मानसून अच्छा रहेगा.
बीसलपुर बांध का सेकंड फेज 2021 में खत्म होने जा रहा है. राज्य सरकार की थर्ड फेज को लेकर तैयारियों के संदर्भ में मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार ने भारत सरकार को ईस्टर्न कैनाल के लिए 37 हजार 212 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी हुई है. इस को मंजूरी मिलने के बाद ईस्टर्न राजस्थान के 13 जिलों को पानी उपलब्ध हो पाएगा.
मंत्री कल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में जनसभा में ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय योजना बनाने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार ईस्टर्न कैनाल की मंजूरी का इंतजार कर रही है. इस योजना को भी मंजूरी मिल जाती है तो अजमेर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर सहित 13 जिलों और उनके गांव को पानी उपलब्ध हो पाएगा.
मंत्री कल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार घोषणा के अनुरूप स्टैंड कैनाल को मंजूरी दे. साथ ही सरफेस पानी मिले तो राजस्थान का कल्याण हो सकता है. फिलहाल नवतेरा बांध के निर्माण को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दी है. इस में आने वाले पानी का लाभ अजमेर को भी मिलेगा. अजमेर में 72 घंटे में पानी की सप्लाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
डिस्कॉम और टाटा पावर से संबंधित प्रकरणों के सुनवाई के लिए मंत्री कल्ला ने अधिकारियों को हर हफ्ते जनसुनवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. टाटा पावर कंपनी के खर्चों में गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिस्कॉम अधिकारियों को खर्चों की ऑडिट करवाने के लिए कहा गया है. अजमेर दौरे के दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने पुष्कर जाकर ब्रह्म मंदिर में दर्शन भी किए.