ETV Bharat / city

कर्नाटक से लाखों के सोने-चांदी चुराकर अजमेर में बेचे, पुलिस ने 5 ज्वेलर्स के यहां मारा छापा - कोतवाली थाना पुलिस अजमेर

कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को अजमेर में 5 ज्वेलर्स के यहां छापा मारा. वहीं, पुलिस ने इन ज्वेलर्स से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में काम करने वाले एक व्यक्ति ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के साथ ढाई लाख रुपए की चोरी की थी.

Ajmer news, अजमेर समाचार
कर्नाटक से लाखों के सोने-चांदी चुराकर अजमेर में बेचे
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:37 PM IST

अजमेर. कर्नाटक में एक दुकानदार के यहां काम करने वाले घरेलू नौकर ने लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के साथ ढाई लाख रुपए चुरा लिए. वहीं, चोरी किए गए जेवरात अजमेर में बेचे गए. कर्नाटक पुलिस ने इसको लेकर अजमेर के 5 ज्वेलर्स के यहां छापा मार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

कर्नाटक से लाखों के सोने-चांदी चुराकर अजमेर में बेचे

कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि लालपुर के व्यापारी बंसीलाल राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके यहां घरेलू नौकर हंसराज काम करता था. वहीं, हंसराज ने घर में चोरी करवाने की प्लानिंग करके धर्मराज नामक व्यक्ति को फ्लाइट के जरिए यहां बुलवाया, जिसके बाद दोनों ने गत 23 अगस्त को घर में रखा 1 किलो 600 ग्राम सोना, 9 किलो चांदी और लगभग ढाई लाख रुपए नकद उड़ा डाले.

पढ़ें- नगर निगम शहर में चलाएगा विशेष सफाई अभियान, 12 प्वाइंट किए गए चिन्हित

सब इंस्पेक्टर मूर्ति ने बताया कि इन दोनों ने पहले जोधपुर में पहुंचकर सोने को बेचा था. वहीं, आरोपियों के पास से 250 ग्राम सोना बरामद भी कर लिया गया है. मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह सामने आया कि अजमेर के 5 व्यापारियों को भी चोरी का सोना-चांदी बेचा गया है.

ऐसे में कर्नाटक पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र में पहुंची, जहां कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने यहां दबिश दी. इस पर कुछ ज्वेलर्स कर्नाटक पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गए, जबकि कुछ को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कर्नाटका पुलिस आरोपी हंसराज को भी पकड़कर अपने साथ लाई है, जिसकी निशानदेही पर ही अजमेर में दबिश दी गई है.

अजमेर. कर्नाटक में एक दुकानदार के यहां काम करने वाले घरेलू नौकर ने लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के साथ ढाई लाख रुपए चुरा लिए. वहीं, चोरी किए गए जेवरात अजमेर में बेचे गए. कर्नाटक पुलिस ने इसको लेकर अजमेर के 5 ज्वेलर्स के यहां छापा मार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

कर्नाटक से लाखों के सोने-चांदी चुराकर अजमेर में बेचे

कर्नाटक पुलिस के सब इंस्पेक्टर मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि लालपुर के व्यापारी बंसीलाल राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके यहां घरेलू नौकर हंसराज काम करता था. वहीं, हंसराज ने घर में चोरी करवाने की प्लानिंग करके धर्मराज नामक व्यक्ति को फ्लाइट के जरिए यहां बुलवाया, जिसके बाद दोनों ने गत 23 अगस्त को घर में रखा 1 किलो 600 ग्राम सोना, 9 किलो चांदी और लगभग ढाई लाख रुपए नकद उड़ा डाले.

पढ़ें- नगर निगम शहर में चलाएगा विशेष सफाई अभियान, 12 प्वाइंट किए गए चिन्हित

सब इंस्पेक्टर मूर्ति ने बताया कि इन दोनों ने पहले जोधपुर में पहुंचकर सोने को बेचा था. वहीं, आरोपियों के पास से 250 ग्राम सोना बरामद भी कर लिया गया है. मूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह सामने आया कि अजमेर के 5 व्यापारियों को भी चोरी का सोना-चांदी बेचा गया है.

ऐसे में कर्नाटक पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र में पहुंची, जहां कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से उन्होंने यहां दबिश दी. इस पर कुछ ज्वेलर्स कर्नाटक पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गए, जबकि कुछ को हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कर्नाटका पुलिस आरोपी हंसराज को भी पकड़कर अपने साथ लाई है, जिसकी निशानदेही पर ही अजमेर में दबिश दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.