अजमेर. जिले के कचहरी रोड में एक डॉक्टर के घर पर जंगली जानवर गोयरा के निकलने का मामला सामने आया है. बता दें कि गोयरा के निकलने से परिवार में दहशत का माहौल बन गया. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार जिले में राज होंडा के समीप कचहरी रोड स्थित रहने वाले डॉ. एमएल मित्तल के घर पर जंगली जानवर गोयरा निकलने के कारण परिवार में दहशत का माहौल बन गया. लगभग 2 घंटे तक गोयरा उनके कमरे के अंदर चिपक कर बैठ गया. वहीं, परिवार के सदस्यों की ओर से उसे निकालने की काफी मशक्कत की गई, लेकिन वह बाहर नहीं आई. उसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर सूचना दी गई.
पढ़ें- चूरू: रेलवे पुलिस की सक्रियता ने बचाई महिला यात्री की नगदी और ज्वेलरी
बता दें कि वन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंची. वहीं, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारी ने गोयरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. वन विभाग के कर्मचारी ने गोयरा को पकड़कर उसे एक थैली में बंद कर दिया.
वहीं, वनपाल सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के कारण अब इस तरह के जंगली जानवर धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि घर में गोयरा घूसने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. सत्यनारायण ने बताया कि गोयरा को किसी सुनसान इलाके में छोड़ दिया जाएगा.