ETV Bharat / city

Girl Died In Ajmer : दोस्त के साथ बाइक पर घूमने आई थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती..ब्रेकर पर उछलकर ट्रेलर के नीचे आई, सिर कुचलने से मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ में हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर काली डूंगरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा (Death girl came to visit Kishangarh) हो गया. यहां बाइक सवार युवती की ट्रेलर के नीचे आने से मौत (girl under the trailer in Kishangarh) हो गई. बाइक ब्रेकर पर उछली तो युवती चलते ट्रेलर के नीचे जा गिरी. युवती का सर बुरी तरह से कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Girl Died In Ajmer
Girl Died In Ajmer
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:07 PM IST

अजमेर. कोटा के खेड़ली फाटक रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर गार्गी तिवारी (20) अपने अपने दोस्तों के साथ जयपुर से बाइक पर किशनगढ़ घूमने आई थी. युवती जयपुर के जेएनयू कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. अजमेर के किशनगढ़ में वह दुखद हादसे का शिकार (Road accident in Ajmer Kishangarh) हो गई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया.

युवती के ट्रेलर के नीचे आने (girl under the trailer in Kishangarh) की सूचना मिलते ही गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाकर युवती के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे में गार्गी का बाइक सवार साथी युवक भी मामूली घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ मेघा हाइवे स्थित गांव काली डूंगरी के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर मौत (Girl dies in road accident in Ajmer) हो गई. पुलिस ने शव को यज्ञनारायण अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है. ट्रेलर जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जानकारी से पता चला कि युवती खेड़ली फाटक कोटा की रहने वाली है और जयपुर में रह कर जेएनयू कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी.

पढ़ें- Newly Wed Suicide Case In Banswara: शादी के 7वें दिन गायब हुई दुल्हन 18 दिन लापता रही, ससुराल लौटते ही दूसरे दिन लगाई फांसी, ससुराल में रही 2 दिन

साथी युवक 25 वर्षीय दिवांशु दिल्ली निवासी है. चार दोस्त जयपुर से दो बाइक पे घूमने आए थे. गार्गी तिवारी ओर दिवांशु एक बाईक पे थे और एक युवती युवक दूसरी बाइक पे थे. गांधी नगर थानाप्रभारी शम्भूसिंह ने जानकारी दी कि ये लोग काली डूंगरी गांव की ओर से रूपनगढ़ की ओर जा रहे थे. बाइक ट्रेलर के समानांतर चल रही थी, इस दौरान बाइक पर सवार युवक व युवती ट्रेलर की चपेट में आ गए.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लम्बा जाम लग गया. सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस ने जाम खुलवाया और युवती का शव मोर्चरी में रखवाया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अजमेर. कोटा के खेड़ली फाटक रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर गार्गी तिवारी (20) अपने अपने दोस्तों के साथ जयपुर से बाइक पर किशनगढ़ घूमने आई थी. युवती जयपुर के जेएनयू कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. अजमेर के किशनगढ़ में वह दुखद हादसे का शिकार (Road accident in Ajmer Kishangarh) हो गई. दुर्घटना के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया.

युवती के ट्रेलर के नीचे आने (girl under the trailer in Kishangarh) की सूचना मिलते ही गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाकर युवती के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे में गार्गी का बाइक सवार साथी युवक भी मामूली घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ मेघा हाइवे स्थित गांव काली डूंगरी के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर मौत (Girl dies in road accident in Ajmer) हो गई. पुलिस ने शव को यज्ञनारायण अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है. ट्रेलर जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जानकारी से पता चला कि युवती खेड़ली फाटक कोटा की रहने वाली है और जयपुर में रह कर जेएनयू कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी.

पढ़ें- Newly Wed Suicide Case In Banswara: शादी के 7वें दिन गायब हुई दुल्हन 18 दिन लापता रही, ससुराल लौटते ही दूसरे दिन लगाई फांसी, ससुराल में रही 2 दिन

साथी युवक 25 वर्षीय दिवांशु दिल्ली निवासी है. चार दोस्त जयपुर से दो बाइक पे घूमने आए थे. गार्गी तिवारी ओर दिवांशु एक बाईक पे थे और एक युवती युवक दूसरी बाइक पे थे. गांधी नगर थानाप्रभारी शम्भूसिंह ने जानकारी दी कि ये लोग काली डूंगरी गांव की ओर से रूपनगढ़ की ओर जा रहे थे. बाइक ट्रेलर के समानांतर चल रही थी, इस दौरान बाइक पर सवार युवक व युवती ट्रेलर की चपेट में आ गए.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लम्बा जाम लग गया. सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस ने जाम खुलवाया और युवती का शव मोर्चरी में रखवाया. घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे दी गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.