अजमेर. जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र में दिलो में 'गांधी जिंदा है' नाटक का मंचन किया गया. यह नाटक मंचन द लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हुआ. रास बिहारी गौड़ ने नाटक की स्क्रिप्ट लिखी.
रास बिहारी गौड़ ने बताया कि गांधीजी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को नाटक के माध्यम से बताया गया कि गांधी ने अपने जीवन में किस तरह से और किन मुश्किलों में कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि महज यह संवाद नहीं बल्कि हर एक कलाकार के मुंह से निकला छोटा संवाद भी यह साबित करने में कामयाब हुआ कि गांधी अभी जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि गांधी कभी मर नहीं सकतें.
यह भी पढ़ें- अजमेर में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी के वाहन बरामद
सूचना केंद्र सभागार के द लिटरेरी सोसाइटी ऑफ इंडिया के बैनर तले नाटक 'गांधी जिंदा हैं' का मंचन किया गया. रासबिहारी गौड़ की कलम से रचा गया यह संवेदनशील नाटक सभी को चौका दिया. इस नाटक में हर पात्र ने पूरी ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई.