अजमेर. जिले में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. रेलवे में VIP कोटे से नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला ने एक बुजुर्ग से साढ़े 3 लाख रुपए ठग लिए. बुजुर्ग अजमेर के पीली खान क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं ठग महिला नेहा चौधरी आतेड़ की रहने वाली है.
पीड़ित बशीर खान का कहना है कि हैदर अली नाम के व्यक्ति ने नेहा चौधरी से मिलवाया था. नेहा चौधरी ने खुद को दिवंगत पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांवर लाल जाट की भतीजी बताया था. महिला ने पुराने अखबार में रेलवे की वैकेंसी बताते हुए कहा कि आप के बेटे की नौकरी रेलवे में लग जाएगी. इसके 6 लाख रुपए लगेंगे.
पीड़ित ने बताया कि 6 लाख रुपए उसके पास नहीं थे, तो आरोपी नेहा चौधरी ने उसे साढ़े तीन लाख रुपए अभी और शेष रकम बेटे की नौकरी लगने के बाद लोन लेकर अदा करने के लिए कहा. महिला के झांसे में आकर बशीर ने उसे साढ़े 3 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद भी नेहा चौधरी उसे झांसा देती रही.
वहीं क्रिश्चियन गंज थाने के प्रभारी दिनेश कुमावत के मुताबिक आरोपी नेहा चौधरी के नौकर हैदर अली ने पीली खान निवासी बशीर खान को नेहा चौधरी और उसके पति सरताज से मिलवाया था. रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर बशीर खान से साढ़े तीन लाख रुपए साल 2017 में ठगे थे. इसके बाद आरोपी बुजुर्ग को इधर-उधर भटका रहे थे.
यह भी पढे़ं : सिरोही ACB टीम ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के साथ ऑडिट ऑफिसर गिरफ्तार
कुमावत ने बताया कि नेहा चौधरी और उनके पति के खिलाफ कई थानों में पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोप सिद्ध होने पर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.