अजमेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के खरवा के समीप राजमार्ग पर एक फॉरच्युनर कार राजमार्ग किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार उसकी पत्नी और 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही टैंकर के खलासी की भी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे एम्बुलेंस की मदद से घायल को एकेएच में भर्ती करवाया. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में दबे शवों को निकाला और एकेएच के मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस के अनुसार पीपली गुड़गांव हरियाणा निवासी देसराज सिंह यादव अपने परिवार सहित अपनी फॉरच्युनर कार में सवार होकर पारिवारिक कार्य से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. इसी दौरान खरवा पेट्रोल पंप के समीप कार राजमार्ग के किनारे खड़े एक टैंकर में जा घुसी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दब गई. जिससे सभी लोग कार में ही फंस गए. हादसे में कार में सवार देसराज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि देसराज की पत्नी सुषमा, पुत्री कविता (15), उलेश (13) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टैंकर का खलासी बुरहेरा थाना खेरागढ़ जिला आगरा यूपी निवासी अरबाज पुत्र उस्मान भी कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
पढ़ेंः बैल के सामने आने से बिगड़ा टैंकर और बोलेरो का नियंत्रण, जोरदार टक्कर में महिला की मौत
बताया जा रहा है कि खलासी अरबाज एवं टैंकर चालक राजमार्ग किनारे टैंकर को खड़ा कर खाना बना रहे थे कि हादसा घटित हो गया. हादसे के बाद सूचना पर पुलिस सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से कार के गेटों को तोड़कर घायल देशराज सहित मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया. देसराज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे उच्च चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को एकेएच के चीरघर में रखवाया है. जहां पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है.