अजमेर. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादास्पद बयान के विरोध में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने अजमेर के सिविल लाइंस थाने में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत की है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने शिकायत लेकर मामले में जांच का आश्वासन दिया है.
फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के विवादास्पद बयान के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. देश के कई हिस्सों में कंगना के खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं. अजमेर में भी फिल्म कंगना रनौत के बयान से लोगों में नाराजगी है. इस क्रम में शनिवार को अजमेर से पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइंस थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण को शिकायत दी है. पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. उनके विवादास्पद बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.
पढ़ें. 'आजादी एक भीख' बोल फंसी Padma Shri Kangana Ranaut, जोधपुर, जयपुर, चूरू और उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज
हाल ही में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है. केंद्र सरकार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से अवार्ड वापस लेना चाहिए. डॉ. जयपाल ने कहा कि सिविल लाइंस थाने में कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है और इस मुकदमे को मैं अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा. इधर, सिविल लाइंस थाने में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत ले ली गई है लेकिन मुकदमा दर्ज करने में पुलिस पसोपेश में है. थाना प्रभारी अरविंद चारण ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की ओर से शिकायत ले ली गई है. मामले में जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
बीकानेर में कंगना के विरोध में उतरे कांग्रेसी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भीख में आजादी मिलने के बयान को लेकर अब देश भर में आक्रोश फैल रहा है तो वहीं बीकानेर में भी कांग्रेसियों ने अभिनेत्री के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेसियों ने गंगाशहर थाना में नामजद एफआईआर के लिए पुलिस को परिवाद दिया. पिछले दिनों पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओऱ से असली आजादी 2014 के बाद मिलने और 1947 की आजादी को भीख में मिलने के बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.
शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस के जिला सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गंगाशहर थाना अधिकारी को कंगना रनौत के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करने को लेकर परिवाद दिया. कांग्रेस के जिला सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि कंगना रनौत ने अपने बयान से महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सुखदेव और शहीद भगत सिंह के साथ ही हजारों लाखों लोगों के त्याग, तपस्या और बलिदान को शर्मिंदा किया है.