अजमेर. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 के पहले चरण चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यहां के 4 पंचायत समितियों में 102 ग्राम पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा, लेकिन मतदान प्रक्रिया धीरे होने की वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी घंटो तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रही.
पहले चरण के ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गई. गांव की सरकार बनाने में पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाओं ने भी मतदान में अपनी पूरी भागीदारी निभाई. सुबह 10 बजे बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लगी रही. मतदाताओं में जहां मतदान को लेकर उत्साह था. वहीं मतदान की धीमी प्रक्रिया से मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घंटों कतार में लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. कई लोगों का सब्र जवाब दे गया और बिना मतदान किए कई लोग अपने घर लौट गए.
यह भी पढे़ं- अजमेर: पीसांगन पंचायत समिति के दो गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार
पीसांगन पंचायत समिति की दांतड़ा ग्राम पंचायत में ईटीवी भारत ने मौके का जायजा लिया. मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की ग्रामीणों का कहना है कि लोगों की संख्या के अनुरूप मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं. जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उनका कहना है कि सरपंच पद के लिए ईवीएम और वार्ड पंच के लिए बैलेट पेपर से मतदान करवाया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया में मतदाता को समय लग रहा है. वहीं मतदान केंद्र के बाहर लोगों की कतारें लगी रही. ग्रामीणों ने बताया कि कई ग्रामीण बिना मतदान किए हुए वापस लौट गए.