ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना से पहली मौत, 45 साल से शख्स ने JLN अस्तपाल में तोड़ा दम

कोरोना रेड जोन बन चुके अजमेर में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई. युवक को 5 दिन पहले जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिले में कोरोना के चलते मौत होने का ये पहला मामला है.

Corona patient in Ajmer, अजमेर में कोरोना से मौत
अजमेर में कोरोना से पहली मौत
author img

By

Published : May 2, 2020, 3:32 PM IST

Updated : May 2, 2020, 8:00 PM IST

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण का लगातार खतरा बढ़ता जा रहा हैं. राजस्थान का अजमेर भी रेड जोन बन चुका है. अजमेर में आंकड़े की बात करें तो अब तक 164 कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है.

अजमेर में कोरोना से पहली मौत

शनिवार को जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. 45 वर्षीय व्यक्ति नाला बाजार इलाके का बताया जा रहा है. नाला बाजार का रहने वाला शख्स 5 दिन पहले अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. वहीं युवक वेंटिलेटर पर था, जिसकी मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने इस मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,678 पर

अजमेर में कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं युवक 22 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती हुआ था. 27 अप्रैल को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जहां युवक एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर था. पहले से युवक को डायबिटीज और किडनी का मरीज बताया जा रहा है. जहां 2 मई को उसने दम तोड़ दिया.

मृतक का परिवार है ठीक

वहीं डॉक्टर संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का परिवार अस्पताल में भर्ती है और वह ठीक है. हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन किया गया था. मरीज की हालत काफी दिनों से नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर्स मेहनत के बाद भी उसको नहीं बचा पाए.

गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर में 2 मरीजों और जोधपुर में एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को अजमेर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिससे प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है. वहीं प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2720 हो गई है.

अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण का लगातार खतरा बढ़ता जा रहा हैं. राजस्थान का अजमेर भी रेड जोन बन चुका है. अजमेर में आंकड़े की बात करें तो अब तक 164 कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है.

अजमेर में कोरोना से पहली मौत

शनिवार को जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. 45 वर्षीय व्यक्ति नाला बाजार इलाके का बताया जा रहा है. नाला बाजार का रहने वाला शख्स 5 दिन पहले अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. वहीं युवक वेंटिलेटर पर था, जिसकी मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने इस मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,678 पर

अजमेर में कोरोना संक्रमण के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है. वहीं युवक 22 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती हुआ था. 27 अप्रैल को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जहां युवक एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर था. पहले से युवक को डायबिटीज और किडनी का मरीज बताया जा रहा है. जहां 2 मई को उसने दम तोड़ दिया.

मृतक का परिवार है ठीक

वहीं डॉक्टर संजीव माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का परिवार अस्पताल में भर्ती है और वह ठीक है. हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उनको क्वॉरेंटाइन किया गया था. मरीज की हालत काफी दिनों से नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर्स मेहनत के बाद भी उसको नहीं बचा पाए.

गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर में 2 मरीजों और जोधपुर में एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को अजमेर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिससे प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है. वहीं प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2720 हो गई है.

Last Updated : May 2, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.