अजमेर. जिले के खारी कुंई क्षेत्र से अलसुबह एक व्यक्ति को कोरोना वायरस जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेट किया गया है. वहीं उसके परिजनों को भी एतिहात के तौर पर आइसोलेट कर दिया है.
खारी कुंई के आसपास के पूरे क्षेत्र में मेडिकल टीमें सर्वे में जुट गई हैं. वहीं पीड़ित व्यक्ति जिन लोगों से संपर्क में आया, उन लोगों को भी चिन्हित कर उनकी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. ऐसा बताया जा रहा कि पीड़ित व्यक्ति 22 मार्च को हरियाणा के हिसार से अजमेर ट्रेन से आया था. जहां वह सेल्समैन का काम करता था.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने PM मोदी और अमित शाह से फोन पर की बात, कोरोना संकट से निपटने के लिए मांगा सहयोग
अजमेर में पहला कोरोना वायरस के मरीज का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ ही पूरे शहर में भी पुलिस ने सख्ती कर दी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है.
जानकारी के मुताबिक 26 मार्च को जिला परिषद की सर्वे टीम ने पीड़ित व्यक्ति को चिन्हित किया था. उस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही उसकी स्क्रीनिंग हुई, जिसमें उसके जुकाम और बुखार की शिकायत सामने आई. इसके बाद व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आई.
पढ़ें: भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित
रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के साथ व्यक्ति को रात 3:20 बजे उसके घर एम्बुलेंस पहुंच गई. जहां से उसके साथ उसके सभी परिजनों को मेडिकल टीम ने जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है. फिलहाल पीड़ित का इलाज जारी है. वहीं उसके परिजनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.