ETV Bharat / city

घर के पीछे बने बाड़े में लगी आग, लाखों रु का चारा जलकर हुआ राख

अजमेर की मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव ढाणी पुरोहितान क्षेत्र स्थित घर के पीछे बने बाडे़ में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब पौने तीन लाख का चारा जल कर राख हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों और दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया.

किशनगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, बाड़े में लगी आग
घर के पीछे बने बाड़े में लगी आग
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:30 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती ग्राम ढाणी पुरोहितान में घर के पीछे बनाए गए बाडे़ में अचानक लग गई. इससे बाडे़ में रखा चारा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा नुकसान भी टल गया.

बता दें कि आग से करीब पौने 3 लाख का चारा जलने का अनुमान है. सूचना मिलने पर मदनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम ढाणी पुरोहितान में दो सगे भाइयों गागू रावत और जय सिंह रावत का मकान था और पीछे की तरफ चारा भरने के लिए बाड़ा बना रखा था. बाडे़ में चारा रखा था और अचानक आग लग गई. आग की लपटे देखकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारा धूं धू कर जलता ही जा रहा था. ऐसे में ग्रामीणों ने कुछ चारा बाहर निकालना शुरू कर दिया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.71 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

बाद में सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.गागू रावत और जय सिंह रावत ने बताया कि उनके पास इतनी खेती नहीं कि पशुओं के लिए चारे का इंतजाम हो सके. इसके लिए उन्होंने चारा मोल खरीदा था और बाडे़ में रखा. अब करीब चालीस ट्रोली चारा जलने से नुकसान हो गया.आग की लपटों के कारण पास ही बने मकान में भी दरारे आई और नुकसान हुआ है.

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती ग्राम ढाणी पुरोहितान में घर के पीछे बनाए गए बाडे़ में अचानक लग गई. इससे बाडे़ में रखा चारा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा नुकसान भी टल गया.

बता दें कि आग से करीब पौने 3 लाख का चारा जलने का अनुमान है. सूचना मिलने पर मदनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम ढाणी पुरोहितान में दो सगे भाइयों गागू रावत और जय सिंह रावत का मकान था और पीछे की तरफ चारा भरने के लिए बाड़ा बना रखा था. बाडे़ में चारा रखा था और अचानक आग लग गई. आग की लपटे देखकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारा धूं धू कर जलता ही जा रहा था. ऐसे में ग्रामीणों ने कुछ चारा बाहर निकालना शुरू कर दिया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.71 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

बाद में सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.गागू रावत और जय सिंह रावत ने बताया कि उनके पास इतनी खेती नहीं कि पशुओं के लिए चारे का इंतजाम हो सके. इसके लिए उन्होंने चारा मोल खरीदा था और बाडे़ में रखा. अब करीब चालीस ट्रोली चारा जलने से नुकसान हो गया.आग की लपटों के कारण पास ही बने मकान में भी दरारे आई और नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.