ETV Bharat / city

अजमेर: चाय की दुकान पर दो पक्षों में झगड़ा, धारदार हथियार से 2 लोग घायल

अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें धारधार हथियार से 2 लोग घायल हो गए. इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में राजीनामा करवाया.

Ajmer News, धारदार हथियार से हमला
अजमेर में 2 पक्षों बीच हुआ झगड़ा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:31 AM IST

अजमेर. जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें धारधार हथियार से 2 लोग घायल हो गए. इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया है.

सिविल लाइंस थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि उन्हें घूघरा घाटी स्थित बालाजी के मंदिर के सामने चाय की दुकान पर झगड़े की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की.

अजमेर में 2 पक्षों बीच हुआ झगड़ा

पढ़ें: यूडीएच मंत्री धारीवाल की टाइमलाइन में पूरा नहीं होगा केशवपुरा फ्लाईओवर का काम, अभी भी 5 फीसदी काम बाकी

वहीं, पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार टांक ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे और कुछ सामान मांगा. ये सामान उस वक्त उनके पास उपलब्ध नहीं था. इस वजह से उन लड़कों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इन लड़कों ने अपने हाथ में बेसबॉल के बैट, तलवार और चाकू ले रखा था. उन्होंने तलवार से उनके चाचा पूनमचंद के पैर पर वार किया और बेसबॉल बैट से उनके भाई योगेश डाक पर हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. साथ ही कहा कि सोमवार रात को भी वेलो मंदिर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगे थे और चाकू दिखाने लगे थे. इसका वीडियो उन्होंने पुलिस को सौंपा. हालांकि, सोमवार को उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. सोमवार शाम को भी वो लोग 25-30 लड़कों के साथ आए थे.

पढ़ें: उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

बता दें कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर 2 पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें धारधार हथियार से 2 लोग घायल हो गए. इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया है.

सिविल लाइंस थाना अधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि उन्हें घूघरा घाटी स्थित बालाजी के मंदिर के सामने चाय की दुकान पर झगड़े की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की.

अजमेर में 2 पक्षों बीच हुआ झगड़ा

पढ़ें: यूडीएच मंत्री धारीवाल की टाइमलाइन में पूरा नहीं होगा केशवपुरा फ्लाईओवर का काम, अभी भी 5 फीसदी काम बाकी

वहीं, पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार टांक ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे और कुछ सामान मांगा. ये सामान उस वक्त उनके पास उपलब्ध नहीं था. इस वजह से उन लड़कों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इन लड़कों ने अपने हाथ में बेसबॉल के बैट, तलवार और चाकू ले रखा था. उन्होंने तलवार से उनके चाचा पूनमचंद के पैर पर वार किया और बेसबॉल बैट से उनके भाई योगेश डाक पर हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए. इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. साथ ही कहा कि सोमवार रात को भी वेलो मंदिर के सामने खड़े होकर गाली गलौज करने लगे थे और चाकू दिखाने लगे थे. इसका वीडियो उन्होंने पुलिस को सौंपा. हालांकि, सोमवार को उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. सोमवार शाम को भी वो लोग 25-30 लड़कों के साथ आए थे.

पढ़ें: उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

बता दें कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.