अजमेर. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित बाड़मेर की रूमा देवी ने बताया कि राजस्थान की कशीदा कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. इस काम को और ज्यादा पहचान दिलाने के उद्देश्य से वे मेले में आई हैं.
उन्होंने बताया कि मेले में उन्हें स्थानीय महिलाओं से मिलने का अवसर मिला. जिसमें महिलाएं काम को जानने के लिए उत्सुकता नजर आई. रूमा देवी ने बताया कि पुष्कर मेले में उनके महिला समूह की ओर से तैयार कपड़ों का फैशन शो में मॉडल्स प्रदर्शन करेंगी.
वहीं उनके बनाए उत्पादों की स्टॉल भी लगाई जाएगी, ताकि यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक उनके अभिनव प्रयासों से से रूबरू हो सकें. इन प्रयासों से उनके काम की पहचान पर्यटकों के जरिए देश-विदेश तक पहुंच सकेगी.
पढ़ें : NHAI की अपील, 1 दिसंबर के पहले लगवाएं फास्ट टैग, भुगतान पर मिलेगा ढाई फीसदी Cashback
उन्होंने बताया कि पुष्कर मेले की पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर है. देश विदेश से लोग यहां लोक कला और लोक संस्कृति को देखने आते हैं. इससे स्थानीय लोक कला को बढ़ावा मिलता है. यही वजह है कि उनके महिला समूह के हस्त निर्मित कशीदा कपड़े देशी-विदेशी पर्यटक जब अपनी आंखों से यहां देखेंगे तो इस कला की पहचान का विस्तार होगा और लोग उनके उत्पाद को खरीदेंगे.
पढ़ें : CM गहलोत की अपील: राम मंदिर पर SC का फैसला सर्वोपरि माना जाए, किसी के बहकावे में नहीं आए जनता
रूमा देवी कहती हैं इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने बातचीत में बताया कि बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है और उनसे उनके काम के बारे में जाना है.