ETV Bharat / city

अजमेर: मुआवजा दिए बिना खेतों में लगाए जा रहे विद्युत टावर, किसानों ने जताया विरोध

अजमेर के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर खेतों में बिना मुआवजा दिए विद्युत टावर लगाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मांग-पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की. किसानों की मांग है कि कंपनी उनको भूमि अधिग्रहण की अवधि के बारे में आवश्यक दस्तावेज और मुआवजा दिया जाए, साथ ही खराब की गई फसलों का भी मुआवजा दिया जाए.

Ajmer News, किसानों का प्रदर्शन, विद्युत टावर
अजमेर के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 12:39 PM IST

अजमेर. नसीराबाद के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मांग-पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि उनके गांव में 765 केवी लाइन के टावर खेतों में लगाए जा रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. किसानों के मुताबिक उन्हें अब तक इसका मुआवजा नहीं दिया गया. वहीं, डरा धमकाकर टावर लगाए जा रहे हैं.

अजमेर के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें: कोराना काल में ई-लर्निंग, ई-ट्रेनिंग, ई-कम्युनिकेशन, वेबिनार, ऑनलाइन रोजगार और ई-प्लेसमेंट पर रहे फोकस : मंत्री सुभाष गर्ग

किसानों के मुताबिक उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में रुपये उधार लेकर खेत में बुवाई की थी. अब खड़ी फसल को चंद मिनटों में खराब कर दिया गया. किसानों को बिना सूचना दिए जबरन फसलों को खराब किया जा रहा है और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा. ऐसे में किसान लगातार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. किसानों ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें: कोटा: 1200 सिलेंडर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचा मेडिकल कॉलेज, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

किसानों की मांग है कि कंपनी उनको भूमि अधिग्रहण की अवधि के बारे में आवश्यक दस्तावेज और मुआवजा दिया जाए. साथ ही खराब की गई फसलों का भी मुआवजा दिया जाए. वहीं, किसानों का ये भी कहना है कि आवश्यक दस्तावेज मांगने पर कंपनी के पदाधिकारी किसानों को डराने की धमकियां दे रहे हैं और राजकार्य में बाधा पहुंचाने की बात कहकर मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी देते हैं, जिस पर सभी ग्रामवासी जिला मुख्यालय पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया.

अजमेर. नसीराबाद के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मांग-पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का कहना है कि उनके गांव में 765 केवी लाइन के टावर खेतों में लगाए जा रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. किसानों के मुताबिक उन्हें अब तक इसका मुआवजा नहीं दिया गया. वहीं, डरा धमकाकर टावर लगाए जा रहे हैं.

अजमेर के लवेरा गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें: कोराना काल में ई-लर्निंग, ई-ट्रेनिंग, ई-कम्युनिकेशन, वेबिनार, ऑनलाइन रोजगार और ई-प्लेसमेंट पर रहे फोकस : मंत्री सुभाष गर्ग

किसानों के मुताबिक उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में रुपये उधार लेकर खेत में बुवाई की थी. अब खड़ी फसल को चंद मिनटों में खराब कर दिया गया. किसानों को बिना सूचना दिए जबरन फसलों को खराब किया जा रहा है और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा. ऐसे में किसान लगातार आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. किसानों ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें: कोटा: 1200 सिलेंडर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक पहुंचा मेडिकल कॉलेज, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

किसानों की मांग है कि कंपनी उनको भूमि अधिग्रहण की अवधि के बारे में आवश्यक दस्तावेज और मुआवजा दिया जाए. साथ ही खराब की गई फसलों का भी मुआवजा दिया जाए. वहीं, किसानों का ये भी कहना है कि आवश्यक दस्तावेज मांगने पर कंपनी के पदाधिकारी किसानों को डराने की धमकियां दे रहे हैं और राजकार्य में बाधा पहुंचाने की बात कहकर मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी देते हैं, जिस पर सभी ग्रामवासी जिला मुख्यालय पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.