अजमेर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही शातिर चोरों ने रामगंज थाना इलाका सुभाष नगर में एक सूने मकान को बीती रात निशाना बनाकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर स्थित गली नंबर 7 निवासी किशन सिंह पंवार और उनका परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया थे. जिसके चलते उनके मकान पर ताला लटका हुआ था, मकान सूना होने की भनक चोरों को लगते ही देर रात को मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए
मकान मालिक किशन सिंह पंवार के परिवार वालों ने बताया कि उनके पड़ोसी ने मकान के ताले टूटे देखे तो उन्हें फोन करके चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद वह तुरंत अपने घर पहुंचे और पुलिस को बुलवा लिया चोरी किए गए.
जेवरात में सोने का नेकलेस, पचास हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, चांदी की कणकती ,चांदी की पायजेब ,सोने का मंगलसूत्र सोने के कुंडल, झुमकी और बालियां शामिल थे. जिनकी लगभग कीमत ढाई से तीन लाख बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने किशन कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.