ETV Bharat / city

सरकार 'राज' एक साल : गहलोत सरकार अपने वादों को जरूर पूरा करेगी, उच्च शिक्षा मंत्री से Exclusive बातचीत

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 8:02 PM IST

राजस्थान की कांग्रेस सरकार 15 दिसंबर को अपना एक साल का कार्याकाल पूरा करने जा रही है. इस दौरान सरकार ने किन-किन वादों को पूरा किया, कौन-कौन से वादों पर सरकार खरी नहीं उतर पाई. सरकार के विभागों के कामकाज का सालभर का लेखा-जोखा क्या रहा. इन सब को लेकर ईटीवी भारत खास सीरीज चला रहा है सरकार 'राज' एक साल. इसी कड़ी में पहला इंटरव्यू देखिए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का...

bhanwar singh bhati, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी
जनता से किये वादे पूरा करने के लिए कटिबद्ध : मंत्री भंवर सिंह भाटी

अजमेर. राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा, कि सरकार ने एक साल में विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. सरकार अपने घोषणा पत्र को लेकर कटिबद्ध है. जनता से सत्ता में आने से पहले किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से Exclusive बातचीत, पार्ट-1

भाटी ने कहा, कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा पूरा किया. इसके अलावा कृषि, सहकारी बेरोजगारों को भत्ता देने और शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में बेहतर काम करने का प्रयास किया गया है. हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और बी आर अंबेडकर विधी महाविद्यालय को साल 2013 में खोला गया था, जिसे बाद में बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. सत्ता संभालते ही पहली ही कैबिनेट मीटिंग में दोनों विश्वविद्यालयों को फिर शुरू करने के आदेश दिए गए.

राज्य सरकार ने खोले 50 महाविद्यालय
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा, कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. किसान और मजदूर के बेटे और खासकर ऐसी बालिकाएं जिन्हें शहर में पढ़ने के लिए नहीं भेजा जाता, उनकी सहूलियत के लिए 50 राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं. ढाई सौ महाविद्यालय आजादी के बाद खोले गए थे, लेकिन 1 साल में इतने महाविद्यालय पहले कभी नहीं खोले गए. 50 महाविद्यालय खोले जाने से राज्य में बालिका शिक्षा और ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

यूनिवर्सिटी के विकास के लिए करेंगे पूरा सहयोग: भाटी
एमडीएस यूनिवर्सिटी में रिक्त पद, नामांकन और विधि महाविद्यालय की मान्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, कि यूनिवर्सिटी काफी पुरानी है, लेकिन यहां कम संकाय और विषय संचालित किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स का नामांकन बहुत ही कम है.

पढ़ेंः स्पेशल: रियासत काल की शान कही जाने वाली 'जैत सागर झील' अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही, विकास की दरकार

9 महीने से कुलपति के पद को लेकर जो गतिरोध था, वो कोर्ट के आदेश से अब दूर हो गया है. यूनिवर्सिटी में कुलपति और सचिव की नियुक्ति हो चुकी है. यूनिवर्सिटी से जो भी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे, उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा. विधि महाविद्यालय को लेकर मंत्री ने कहा, कि केंद्र सरकार से पैरवी करके स्थाई मान्यता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

'मोदी सरकार की गलती से बिगड़े आर्थिक हालात'
उच्च शिक्षा मंत्री ने देश के आर्थिक हालातों पर मोदी सरकार को घेरा. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने जा रही महारैली के सवाल पर उन्होंने कहा, कि जनता ने मोदी सरकार के अच्छे दिन के लुभावने वादे के चक्कर में दूसरी बार स्पष्ट बहुमत दिया है. मोदी ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी. 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आज देश में स्थितियां बहुत ज्यादा खराब हैं.

पढ़ेंः अर्थव्यवस्था के सवाल पर दिशाहीन है मोदी सरकार : पी चिदंबरम

मंत्री ने मोदी सरकार को कई मोर्चों पर घेरते हुए कहा, कि देश में आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. GDP की ग्रोथ बहुत कम है. औद्योगिक घराने आज बुरी स्थिति में आ गए हैं. बड़े-बड़े प्लांट्स बंद हो रहे हैं, जिसकी वजह से लाखों नौकरियां चली गईं हैं. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में विपक्ष की भूमिका में है और विपक्ष का धर्म है, कि देश और आमजन की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई जाए. कांग्रेस पार्टी सरकार की विफलताओं के खिलाफ महारैली के जरिए संघर्ष का आगाज कर रही है.

दिसंबर अंत तक होंगी राजनीतिक नियुक्तियां
संगठन के कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं मिलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य आधार कार्यकर्ता है. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की सोचती है और उनके साथ न्याय करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश हैं, कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिले. उनको राजनीतिक नियुक्तियों में लाभ मिले. उन्होंने बताया, कि दिसंबर महीने तक ज्यादातर राजनीतिक नियुक्तियां हो जाएंगी.

पढ़ेंः Special: इन गांवों में लगे डीप बोर सर्दी में भी उगल रहे खौलता हुआ पानी, किसानों के लिए बना मुसीबत

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन को नहीं किया गया आमंत्रित
एमडीएस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन को आमंत्रित नहीं करने के सवाल पर भाटी ने कहा, कि कुलपति से इस मामले में बातचीत हुई है और उनसे कहा गया है, कि जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर आमंत्रित करें.

अजमेर. राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा, कि सरकार ने एक साल में विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. सरकार अपने घोषणा पत्र को लेकर कटिबद्ध है. जनता से सत्ता में आने से पहले किए गए सभी वादे पूरे करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से Exclusive बातचीत, पार्ट-1

भाटी ने कहा, कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा पूरा किया. इसके अलावा कृषि, सहकारी बेरोजगारों को भत्ता देने और शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में बेहतर काम करने का प्रयास किया गया है. हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय और बी आर अंबेडकर विधी महाविद्यालय को साल 2013 में खोला गया था, जिसे बाद में बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. सत्ता संभालते ही पहली ही कैबिनेट मीटिंग में दोनों विश्वविद्यालयों को फिर शुरू करने के आदेश दिए गए.

राज्य सरकार ने खोले 50 महाविद्यालय
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा, कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. किसान और मजदूर के बेटे और खासकर ऐसी बालिकाएं जिन्हें शहर में पढ़ने के लिए नहीं भेजा जाता, उनकी सहूलियत के लिए 50 राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं. ढाई सौ महाविद्यालय आजादी के बाद खोले गए थे, लेकिन 1 साल में इतने महाविद्यालय पहले कभी नहीं खोले गए. 50 महाविद्यालय खोले जाने से राज्य में बालिका शिक्षा और ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

यूनिवर्सिटी के विकास के लिए करेंगे पूरा सहयोग: भाटी
एमडीएस यूनिवर्सिटी में रिक्त पद, नामांकन और विधि महाविद्यालय की मान्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा, कि यूनिवर्सिटी काफी पुरानी है, लेकिन यहां कम संकाय और विषय संचालित किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स का नामांकन बहुत ही कम है.

पढ़ेंः स्पेशल: रियासत काल की शान कही जाने वाली 'जैत सागर झील' अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही, विकास की दरकार

9 महीने से कुलपति के पद को लेकर जो गतिरोध था, वो कोर्ट के आदेश से अब दूर हो गया है. यूनिवर्सिटी में कुलपति और सचिव की नियुक्ति हो चुकी है. यूनिवर्सिटी से जो भी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे, उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा. विधि महाविद्यालय को लेकर मंत्री ने कहा, कि केंद्र सरकार से पैरवी करके स्थाई मान्यता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

'मोदी सरकार की गलती से बिगड़े आर्थिक हालात'
उच्च शिक्षा मंत्री ने देश के आर्थिक हालातों पर मोदी सरकार को घेरा. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने जा रही महारैली के सवाल पर उन्होंने कहा, कि जनता ने मोदी सरकार के अच्छे दिन के लुभावने वादे के चक्कर में दूसरी बार स्पष्ट बहुमत दिया है. मोदी ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी. 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन आज देश में स्थितियां बहुत ज्यादा खराब हैं.

पढ़ेंः अर्थव्यवस्था के सवाल पर दिशाहीन है मोदी सरकार : पी चिदंबरम

मंत्री ने मोदी सरकार को कई मोर्चों पर घेरते हुए कहा, कि देश में आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब हैं. GDP की ग्रोथ बहुत कम है. औद्योगिक घराने आज बुरी स्थिति में आ गए हैं. बड़े-बड़े प्लांट्स बंद हो रहे हैं, जिसकी वजह से लाखों नौकरियां चली गईं हैं. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में विपक्ष की भूमिका में है और विपक्ष का धर्म है, कि देश और आमजन की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई जाए. कांग्रेस पार्टी सरकार की विफलताओं के खिलाफ महारैली के जरिए संघर्ष का आगाज कर रही है.

दिसंबर अंत तक होंगी राजनीतिक नियुक्तियां
संगठन के कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं मिलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य आधार कार्यकर्ता है. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की सोचती है और उनके साथ न्याय करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश हैं, कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिले. उनको राजनीतिक नियुक्तियों में लाभ मिले. उन्होंने बताया, कि दिसंबर महीने तक ज्यादातर राजनीतिक नियुक्तियां हो जाएंगी.

पढ़ेंः Special: इन गांवों में लगे डीप बोर सर्दी में भी उगल रहे खौलता हुआ पानी, किसानों के लिए बना मुसीबत

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन को नहीं किया गया आमंत्रित
एमडीएस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन को आमंत्रित नहीं करने के सवाल पर भाटी ने कहा, कि कुलपति से इस मामले में बातचीत हुई है और उनसे कहा गया है, कि जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर आमंत्रित करें.

Intro:अजमेर। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहां कि सरकार ने 1 वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। भाटी ने कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र को लेकर कटिबद्ध है। घोषणा पत्र में जो भी वादे जनता से सत्ता में आने से पहले किए गए थे वह सभी पूरे करने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है।

भाटी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ करने का वादा पूरा किया। इसके अलावा कृषि, सहकारी बेरोजगारों को भत्ता देने एवं शिक्षा चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में सरकार ने बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बात करें तो हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय एवं बी आर अंबेडकर विधी महाविद्यालय को सन 2013 में खेलो सरकार ने खोला था जिसको बाद में बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। सत्ता संभालते ही पहली ही कैबिनेट मीटिंग में इन दोनों विश्वविद्यालयों को पुनः शुरू करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं दूर-दराज में किसान और मजदूर के बेटे और विशेषकर बालिकाओं को जिनको शहर में पढ़ने के लिए नहीं भेजा जाता। उनके लिए 50 राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं ढाई सौ महाविद्यालय आजादी के बाद खोले गए थे लेकिन 1 वर्ष में इतने महाविद्यालय पहले कभी नहीं खोले गए उन्होंने कहा कि 50 महाविद्यालय खोले जाने से राज्य में बालिका शिक्षा एवं ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

यूनिवर्सिटी के विकास के लिए करेंगे पूरा सहयोग:-

एमडीएस यूनिवर्सिटी में रिक्त पदों और कब नामांकन होने एवं विधि महाविद्यालय की मान्यता को लेकर के गए सवाल पर वह शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि यूनिवर्सिटी काफी पुरानी है लेकिन यहां कम संकाय और विषय संचालित किए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों का नामांकन बहुत ही कम है। पुराने कहा कि 9 माह से कुलपति के पद को लेकर जो गतिरोध था वह कोर्ट के आदेश से अब दूर हो गया है यूनिवर्सिटी में कुलपति एवं सचिव की नियुक्ति हो चुकी है। यूनिवर्सिटी से जो भी प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा। विधि महाविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पैरवी करके लॉ कॉलेज कोई स्थाई मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने देश को धरातल की ओर धकेला:-

दिल्ली में 14 नवंबर को होने जा रही महारैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार को जनता ने दूसरी बार स्पष्ट बहुमत दिया है जनता ने अपना भरोसा इस उम्मीद के साथ मोदी सरकार पर किया है कि मोदी ने अच्छे दिन लाने की बात कही थी दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात कही थी लेकिन आज देश में स्थितियां बहुत ज्यादा खराब है आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब है जीडीपी की ग्रोथ बहुत कम है औद्योगिक घराने आज बुरी स्थिति में आ गए हैं बड़े-बड़े प्लांट्स बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से लाखों नौकरियां चली गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र में विपक्ष की भूमिका में है और विपक्ष का धर्म है कि देश और आमजन की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई जाए। कांग्रेस पार्टी सरकार की विफलताओं के खिलाफ महा रैली के माध्यम से संघर्ष का आगाज कर रही है।


दिसंबर के आखिरी तक अधिकांश राजनीतिक नियुक्तियां होगी-:

सट्टा ने संगठन के कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं मिलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य आधार कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की सोचती है और कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्पष्ट निर्देश है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिले। उनको राजनीतिक नियुक्तियों में लाभ मिले। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक अधिकांश राजनीतिक नियुक्तियां हो जाएगी।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन को दीक्षांत समारोह में नहीं किया गया आमंत्रित-:

एमडीएस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन को आमंत्रित नहीं करने के सवाल पर भाटी ने कहा कि कुलपति से मामले में बातचीत हुई है और उनसे कहा गया है कि जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को ऐसे कार्यक्रमों में जरूर आमंत्रित करें।




Body:प्रियांक शर्मा
अजमेर


Conclusion:
Last Updated : Dec 5, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.