अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी की ओर से दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. इसके साथ ही कर्मचारी संगठन की तरफ से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार भी किया गया. इस दौरान सहायक कर्मचारी के साथ-साथ सफाई कर्मचारी और वार्ड बॉय ने भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.
कोविड-19 महामारी के चलते जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कार्य का भार अतिरिक्त हो चुका है, लेकिन कर्मचारियों की कमी सभी के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इसके साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी संगठन लंबे समय से अपना आंदोलन कर रहे हैं और उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं होने के बाद एक बार फिर आंदोलन को तेज करते हुए आमरण अनशन और प्रदर्शन जारी रखा गया है.
पढ़ेंः जयपुर: ससुराल पक्ष ने कराया हत्या का मामला दर्ज, हत्यारा पति फरार
कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी के अनुसार जब तक कर्मचारियों की कमी और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह आमरण अनशन जारी रखेंगे. वहीं, तमाम कर्मचारी आंदोलन को तेज करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि 1 दिन बीतने के बाद भी किसी भी अधिकारी की ओर से उनसे मुलाकात नहीं की गई है.