अजमेर. शहर के मदार सब स्टेशन पर 33 केवी लाइन पर काम कर रहा विद्युतकर्मी विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह लगभग 70 से 75 फीसदी तक झुलस गया. घायल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया है.
मदार सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी गौतम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली का रहने वाला फिरोज कुछ दिन पहले ही हेल्पर के पद पर कार्यरत हुआ था. साथ ही अधिकारियों के निर्देश पर 33 केवी ट्रांसफॉर्मर को सही करने के लिए चढ़ गया. वहीं विभाग की लापरवाही से अचानक करंट दौड़ गया और कर्मी झुलस गया. जहां विभाग के कर्मचारी ने लाइट बंद करवा कर फिरोज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
जहां घायल कर्मचारी को अजमेर से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही कर्मचारी करंट की चपेट में कैसे आ गया इस संबंध में विभाग की टीम गठित कर दी गई है. जिसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं कर्मचारी फिरोज की हालत नाजुक बनी है.
पढ़ेंः खबर का असर: 'आजाद पार्क' का कायाकल्प, 1.16 करोड़ की लागत से संवरेगा
विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने-
कर्मचारी फिरोज लगभग 2 महीने पहले ही लाइनमैन में हेल्पर के पद पर कार्यरत हुआ था. आखिर में किस तरह से 33 केवी लाइन पर चढ़ गया इसका जवाब ना तो विद्युत विभाग के अधिकारी दे पा रहे हैं और ना ही कर्मचारी. विद्युत विभाग की यह बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें कर्मचारी लगभग 70 से 75% तक झुलस गया है. वहीं कर्मचारी हिंडौन सिटी का रहने वाला है जहां परिवार वालों को भी सूचना दे दी गई है.