ETV Bharat / city

अजमेर : बिजली विभाग पर किसानों को परेशान करने का आरोप...आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान की खबर

अजमेर डिस्कॉम द्वारा इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि फ्लाइंग किसानों पर मनमाने तरीके से जुर्माना लगा रही है. ऐसे में बिजली विभाग ने जल्द ही बिजली चोरी अभियान के नाम पर मनमानी को नहीं रोका तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

farmers are being fined arbitrarily, किसानों पर लगा रहे मनमाने जुर्माना
बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:54 PM IST

अजमेर. डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरी रोकने को लेकर चला रहे अभियान पर पुष्कर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सवाल उठाए है. ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि में फ्लाइंग चुपचाप घरों में घुस जाती है. जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है. साथ ही फ्लाइंग किसानों पर मनमाने तरीके से जुर्माना लगा रही है, इससे किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है.

बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग

डिस्कॉम की बिजली चोरी की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ पुष्कर क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों के किसानों ने जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से बिजली चोरी की आड़ में फ्लाइंग टीम की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है. पीसांगन क्षेत्र के प्रधान अशोक सिंह रावत के नेतृत्व में सरपंच और ग्रामीणों ने डिस्कॉम प्रबंधक वीएस भाटी से मनमानी रोकने की गुहार लगाने के बाद अजमेर कलक्ट्रेट पहुंचे.

पढ़ेंः . LIVE : सभी विधायक होंगे जैसलमेर शिफ्ट, मंत्री और सीएम के जाने की भी सूचना

यहां प्रधान अशोक सिंह रावत ने बताया कि पुष्कर ग्रामीण क्षेत्र के गांव में बिजली विभाग की ओर से रात्रि में किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान कर फर्जी वीसीआर भरी जा रही है. उन्होंने बताया कि किसान पहले से ही परेशान है, उसके बावजूद बिजली विभाग बेवजह फर्जी पीसीआर तैयार कर मनमाफिक रुपए किसानों से वसूल कर रहा है.

रावत ने चेतावनी दी है कि बिजली विभाग ने जल्द ही बिजली चोरी अभियान के नाम पर मनमानी को नहीं रोका तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. प्रधान अशोक सिंह रावत ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से बीसीआर तैयार की जाती है, उसमें उपभोक्ताओं के घर में टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे, पानी की मोटर, आटे की चक्की, बल्ब, ट्यूबलाइट जबरदस्ती बढ़ा-चढ़ाकर अंकित किया जाता है. जबकि मौके पर किसी प्रकार की सर्विस लाइन वगैरह नहीं लगी होती है और ना ही किसी विद्युत मीटर के साथ कोई छेड़खानी की जाती है.

रावत ने कहा कि वास्तविक स्थिति में ग्रामीणों के घर में बल्ब, ट्यूब, लाइट, पंखे, कूलर के अलावा अन्य चीजें नहीं होती है. उन्होंने कहा कि रात्रि में विद्युत विभाग की फ्लाइंग टीमें किसानों के घरों में ताला तोड़कर घुस जाते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिजली विभाग ने मनमानी नहीं रोकी तो किसान उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार की अनुमित नहीं मिलने पर राजस्थान के बकरी व्यापारियों को हो रहा नुकसान

कानस ग्राम पंचायत के सरपंच समंदर सिंह रावत ने बताया कि रात्रि को महिलाएं घरों में सो रही होती हैं. ऐसे में अचानक विद्युत विभाग की बिजली चोरी रोकने वाली टीमें घर में घुस जाती है. इससे महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रावत ने बताया कि डिस्कॉम एमडी से मनमानी रोकने की गुहार लगाई है. साथ ही पूर्व विधायक गोपाल बाहेती से भी बिजली विभाग की मनमानी को रोकने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.