अजमेर. जिले में गुरुवार रात से तेज हवाओं के साथ हो रही रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार दोपहर को अचानक ओलावृष्टि होने लगी. जिसने एक बार फिर से लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है. इस ओलावृष्टि के चलते शहर का तापमान लगभग 5 से 7 डिग्री गिर गया है.
तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसलों में काफी नुकसान हुआ है. फसलों को ओलावृष्टि से कितना नुकसान हुआ है फिलाल इसका अंदाजा नही लगाया जा सकता.
पढ़ें. ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को सरकार दे 10 हजार बीघा के हिसाब से मुआवजा : राठौड़
कोरोना वायरस का भी बढ़ा खतरा...
इस वक्त कोरोना वायरस मे पुरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. दुनिया का हर शख्स कोरोना नाम के इस वायरस से डरा हुआ है. बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस का प्रकोप सर्दी में और ज्यादा बढ़ सकता है जबकि गर्मी में इसका प्रभाव कम हो जाता है. ऐसे में बढ़ी सर्दी से लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.