अजमेर. अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (dargah of Khwaja Moinuddin Chisty) में चादर पेश करने जा रहे जायरीन के जत्थे को एक कार चालक ने टक्कर मार (Drug Smuggler rammed car on group of Zaireen ) दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस की जीप अपने पीछे आते देख तस्कर ने गाड़ी बेतरतीब तरीके से भगानी शुरू कर दी. इस दौरान उसने बेकाबू कार वहां से गुजर रहे जत्थे पर चढ़ा दी. इस हादसे में 1 जायरीन की मौत हो गई.पुलिस ने एसयूवी कार बरामद कर ली है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अजमेर में महावीर सर्किल चौराहे पर अलसुबह नागपुर और रायपुर के जायरीन का जत्था (Zaireen To Ajmer Sharif) चादर लेकर महावीर सर्किल से गुजर रहा था. इसमें सैकड़ों लोग शामिल थे. जत्थे के पीछे पुलिस की जीप थी. इस दौरान तेज गति से आई एसयूवी कार ने जायरीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 1 जायरीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें-छोटे कुल की रस्म के साथ अजमेर दरगाह का 810वां सालाना उर्स हुआ सम्पन्न, बड़े कुल की रस्म 11 को
हादसे के बाद भी कार चालक ने भागने की कोशिश की (Drug Smuggler rammed car on group of Zaireen ) लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में पुलिस को कार में डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने कार चालक को कोतवाली थाने में रखा है. बताया जा रहा है कि जिस कार का उपयोग तस्करी में किया गया था उसके आगे और पीछे नम्बर प्लेट भी नहीं था.
इधर हादसे के बाद जायरीन में हड़कंप मच गया. हादसे से गुस्साए जायरीन ने कार के शीशे तोड़ दिए. घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार हुए जायरीनों में नागपुर निवासी विक्की पारेख, दीपक मोजरकर, मोहम्मद ईशाक, इरफान और एक अज्ञात है.
घटना के बाद अजमेर के एसपी विकास शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए. इस पूरे प्रकरण की जांच गंज थाना पुलिस कर रही है. हादसे और तस्करी के मामले में एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है.