अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 28 अक्टूबर को एक मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों से साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. ऐसे में मरीज के परिजनों की गिरफ्तारी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी पिछले 13 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, रविवार को नर्सिंगकर्मियों और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने गांधीजी के बंदरों की तरह प्रदर्शन करते प्रशासन के खिलाफ विरोध का इजहार किया.
चिकित्सकों ने कहा कि मरीज प्रभात भटनागर की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. जिसको लेकर सभी चिकित्साकर्मियों में रोष व्याप्त है. वहीं, डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी पिछले कई दिनों से मरीज के परिजनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने यदि सोमवार तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो, वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः अजमेर: JLN अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट, एक मरीज की मौत
उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन, प्रशासन के कानों पर अब तक जू नहीं रेंगी है. अब ऐसे में सभी डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, हड़ताल की वजह से मरीजों को होने वाली परेशानी के लिए भी प्रशासन ही जिम्मेदार होगा.