अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत देश भर के बच्चों के मन में उठने वाले सवालों के जवाब देंगे. इसको लेकर देश भर से प्रविष्ठियां मांगी जा रही हैं. अजमेर की एक बेटी की प्रविष्टि इस कार्यक्रम के लिए शामिल की गई है. देखिये यह खास रिपोर्ट...
अजमेर की यह बेटी दिव्यंका पाराशर है. दिव्यंका डेमोंसट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल में कक्षा ग्यारह कॉमर्स की छात्रा है. दिव्यकां का चयन होने से स्कूल प्रबंधन सहित छात्रा के परिवार में हर्ष की लहर है.
दिव्यंका पाराशर ने विशेष बातचीत में बताया कि अक्सर उसके मन में जो सवाल उठता था. जिसको लेकर परिजन उसे बार-बार टोकते थे. उसने वही सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछने का मानस बनाया और इस कार्यक्रम के लिए अपनी प्रविष्टि भरी.
उसका सवाल जो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछेगी. उसके लिए गौरव का विषय है. साथ ही उसे उसके सवाल का जवाब भी मिलेगा जिसे लेकर दिव्यंका काफी उत्सुक और उत्साहित है.
पढ़ें- विवादित किताब पर लाहोटी बोले- सदन में होनी चाहिए 'इस्लामिक आतंकवाद' पर बहस
इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत सभी बच्चों ने भाग लिया.
लेकिन दिव्यंका पाराशर का सवाल इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है. इससे उनके विद्यालय का भी नाम रोशन होगा. उन्होंने कहा कि दिव्यंका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हैं.
प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर है प्रसन्नता
दिव्यंका पाराशर ने ईटीवी भारत को बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत को लेकर उनमें काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि उनके प्रश्न का जवाब देश के प्रधानमंत्री देंगे, यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.
दिव्यंका ने कहा कि उनके मन में जो सवाल हमेशा उठता था. उसी सवाल को उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा है. प्रधानाचार्य ने कहा कि अजमेर की डेमोंसट्रेशन स्कूल को चुना गया और उसकी छात्रा को चुना गया यह उनके लिए एक बेहतर अवसर है.