ETV Bharat / city

अजमेर में इंसिडेंट कमांडेंट के साथ कंटेनमेंट जोन का जिला कलेक्टर ने किया दौरा, दिए दिशा निर्देश - अजमेर मे तेजी से बढ़ रहा कोरोना

अजमेर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक सभी इंसिडेंट कमांडरों के साथ कंटेनमेंट जोन का दौरा कर रहे हैं. साथ ही इन कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव लोगों के साथ आसपास के लोगों पर भी निगरानी की जा रही है.

Collector visited the container zone in Ajmer
कंटेनमेंट जोन का जिला कलेक्टर ने किया दौरा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:58 PM IST

अजमेर. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा सभी इंसिडेंट कमांडरों के साथ कंटेनमेंट जोंस का दौरा कर रहे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं. वहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

कंटेनमेंट जोन का जिला कलेक्टर ने किया दौरा

इन कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव लोगों के साथ ही आसपास के लोगों पर भी निगरानी की जा रही है. शास्त्री नगर पहाड़गंज अजय नगर आदि क्षेत्रों में स्थित कंटेनमेंट जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में टीकाकरण अभियान पूरी सकारात्मकता से आगे बढ़ रहा है. जिले के चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. साथ ही 70 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पढ़ें: अजमेर में श्री व्यापार महासभा ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से लगाए गए जन सुरक्षा पखवाड़े में कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले का पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही होमगार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन सर कल स्तर पर किया गया है. साथ ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता किशनगढ़ ब्यावर नसीराबाद केकड़ी पुष्कर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध करवा दिया गया है.

कर्फ्यू के दौरान बनाए गए सभी चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि वे बाहर निकलने वाले सभी लोगों कि अच्छे से जांच पड़ताल करें. उनके बाहर निकलने के कारण हो का पता लगाएं और यदि कारण विश्वसनीय लगे तब ही उन्हें जाने दिया जाए. लेकिन यदि कोई बिना कारण बाहर घूमता पाया जाए तो उसका वाहन जप्त कर लिया जाए और उसे गाइडलाइन का उल्लंघन करने के जुर्म में दंडित किया जाए. जहां पुलिस प्रशासन की ओर से पोस्टर बैनर और समय-समय पर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके बाद भी यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा सभी इंसिडेंट कमांडरों के साथ कंटेनमेंट जोंस का दौरा कर रहे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं. वहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

कंटेनमेंट जोन का जिला कलेक्टर ने किया दौरा

इन कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव लोगों के साथ ही आसपास के लोगों पर भी निगरानी की जा रही है. शास्त्री नगर पहाड़गंज अजय नगर आदि क्षेत्रों में स्थित कंटेनमेंट जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में टीकाकरण अभियान पूरी सकारात्मकता से आगे बढ़ रहा है. जिले के चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. साथ ही 70 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पढ़ें: अजमेर में श्री व्यापार महासभा ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से लगाए गए जन सुरक्षा पखवाड़े में कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले का पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही होमगार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन सर कल स्तर पर किया गया है. साथ ही पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता किशनगढ़ ब्यावर नसीराबाद केकड़ी पुष्कर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध करवा दिया गया है.

कर्फ्यू के दौरान बनाए गए सभी चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों को आदेश दिए गए हैं कि वे बाहर निकलने वाले सभी लोगों कि अच्छे से जांच पड़ताल करें. उनके बाहर निकलने के कारण हो का पता लगाएं और यदि कारण विश्वसनीय लगे तब ही उन्हें जाने दिया जाए. लेकिन यदि कोई बिना कारण बाहर घूमता पाया जाए तो उसका वाहन जप्त कर लिया जाए और उसे गाइडलाइन का उल्लंघन करने के जुर्म में दंडित किया जाए. जहां पुलिस प्रशासन की ओर से पोस्टर बैनर और समय-समय पर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके बाद भी यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.