ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परीक्षाओं को लेकर हुई चर्चा, अंतिम निर्णय लेंगे सीएम

author img

By

Published : May 8, 2020, 5:34 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें मंत्री भंवर सिंह भाटी, गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद रहें.

CM Gehlot, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
परीक्षाओं पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय

अजमेर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कॉलेज स्तर एवं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है. चर्चा में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली, सचिव मेघना चौधरी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ने परीक्षा करवाने और नहीं करवाने को लेकर अपने विचार रखें लेकिन परीक्षा करवाने और नहीं करवाने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. परीक्षाओं को लेकर जो पेशोपेश की स्थिति बनी हुई थी, वह अब भी बरकरार है.

परीक्षाओं पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के शेष पेपर की परीक्षाएं, कॉलेज स्तर एवं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लाखों परीक्षार्थियों की निगाहें टिकी हुई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कॉलेज स्तर की परीक्षाएं करवाए जाने को लेकर अपने विचार रखे. वहीं एलडीसी भर्ती को पूर्ण कर विभाग में एलडीसी की कमी को दूर करने के लिए सीएम को कहा गया है. इसको लेकर सीएम ने भी अपनी सहमति दे दी है.

यह भी पढ़ें. कृषि कल्याण टैक्स और पेट्रोल-डीजल वैट में बढ़ोतरी का विरोध, कटारिया ने CM को पत्र लिखकर किया आगाह

इधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विचार रखें. इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने शेष परीक्षा के आयोजन की तैयारी और 10वीं कक्षा के शेष पेपरों को सीबीएसई की तर्ज पर नहीं लेने को लेकर अपने विचार रखे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परीक्षा कराए जाने और नहीं कराए नहीं को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हो हुआ. वहीं अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही लेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद राजीव गांधी सेवा केंद्र में बातचीत के दौरान डीपी जारोली ने बताया कि सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ने परीक्षाओं को लेकर अपने विचार रखे हैं. परीक्षा का आयोजन करवाने और नहीं करवाने दोनों ही पहलुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री स्वयं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जेईई मेंस और नीट परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.

यह भी पढ़ें. अजमेर: चिकित्साकर्मी से आईएस अधिकारी की बदसलूकी का मामला, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जारोली ने कहा कि जो विद्यार्थी इधर-उधर जाने की सोच रहे हैं. वह कहीं नहीं जाएं परीक्षा होंगी तो उन्हें आने में परेशानी होगी. जारोली ने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि मेहनत करना और संघर्ष करना ही जीवन है. यदि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो इसका कोई नुकसान नहीं होगा. विद्यार्थियों को अपनी तैयारी नहीं छोड़नी चाहिए.

अजमेर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कॉलेज स्तर एवं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है. चर्चा में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली, सचिव मेघना चौधरी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ने परीक्षा करवाने और नहीं करवाने को लेकर अपने विचार रखें लेकिन परीक्षा करवाने और नहीं करवाने को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. परीक्षाओं को लेकर जो पेशोपेश की स्थिति बनी हुई थी, वह अब भी बरकरार है.

परीक्षाओं पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के शेष पेपर की परीक्षाएं, कॉलेज स्तर एवं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लाखों परीक्षार्थियों की निगाहें टिकी हुई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कॉलेज स्तर की परीक्षाएं करवाए जाने को लेकर अपने विचार रखे. वहीं एलडीसी भर्ती को पूर्ण कर विभाग में एलडीसी की कमी को दूर करने के लिए सीएम को कहा गया है. इसको लेकर सीएम ने भी अपनी सहमति दे दी है.

यह भी पढ़ें. कृषि कल्याण टैक्स और पेट्रोल-डीजल वैट में बढ़ोतरी का विरोध, कटारिया ने CM को पत्र लिखकर किया आगाह

इधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं के शेष पेपरों की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने विचार रखें. इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने शेष परीक्षा के आयोजन की तैयारी और 10वीं कक्षा के शेष पेपरों को सीबीएसई की तर्ज पर नहीं लेने को लेकर अपने विचार रखे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परीक्षा कराए जाने और नहीं कराए नहीं को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हो हुआ. वहीं अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही लेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद राजीव गांधी सेवा केंद्र में बातचीत के दौरान डीपी जारोली ने बताया कि सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी ने परीक्षाओं को लेकर अपने विचार रखे हैं. परीक्षा का आयोजन करवाने और नहीं करवाने दोनों ही पहलुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री स्वयं लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जेईई मेंस और नीट परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.

यह भी पढ़ें. अजमेर: चिकित्साकर्मी से आईएस अधिकारी की बदसलूकी का मामला, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जारोली ने कहा कि जो विद्यार्थी इधर-उधर जाने की सोच रहे हैं. वह कहीं नहीं जाएं परीक्षा होंगी तो उन्हें आने में परेशानी होगी. जारोली ने विद्यार्थियों को सुझाव देते हुए कहा कि मेहनत करना और संघर्ष करना ही जीवन है. यदि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करेंगे तो इसका कोई नुकसान नहीं होगा. विद्यार्थियों को अपनी तैयारी नहीं छोड़नी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.