अजमेर. जिले में राजस्थान पुलिस के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. बैठक में राजस्थान सरकार और पुलिस की प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. वहीं, बाद में डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पुलिस लाइन में बने क्वाटर्स का भी निरीक्षण किया.
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पपला गुर्जर की गिरफ्तारी पर कहा कि मुझे नहीं लगता है कि पपला को बहुत ज्यादा महिमामंडन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह गिरोह का सदस्य है देर-सवेर वह जरूर पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि गैंग के अधिकांश लोग पकड़े जा चुके हैं और 2 फरार अभियुक्त भी जल्दी पकड़े जाएंगे. डीजीपी ने कहा कि पपला और उसके साथियों ने एक घटना को जरूर सनसनीखेज अंजाम दिया है, उससे उसको दुर्दांत मान लें और उस का महिमामंडन करें यह सही नहीं है.
भूपेंद्र यादव ने अजमेर जिला पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुधार की आवश्यकता हमेशा रहती है. जिला पुलिस की प्रशंसा करते हुए डीजीपी ने कहा कि अजमेर पुलिस अच्छा काम कर रही है और जहां सुधार की जरूरत है उसके लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं, मॉब लिंचिंग कानून के सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि मॉब लिंचिंग कानून में भी वैधानिक औपचारिकताएं पूरी होना शेष है, उसके बाद ही कानून अमल में लाया जाएगा.
वहीं, एसपी ऑफिस में परिवाद दर्ज करवाने के मामले में डीजीपी ने कहा कि इससे परिवारों की संख्या में सभी जिलों में इजाफा हुआ है. हालांकि, इससे पेंडेंसी और काम का बोझ पुलिस पर पड़ा है लेकिन पुलिस इससे चिंतित नहीं हैं. उन्होंने बताया कि स्थानों पर पहले अपराधिक प्रकरण जो दर्ज नहीं होते थे वह अब दर्ज होने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट से मिलने वाले परिवारों में भी काफी कमी आई है.