अजमेर. राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव पुलिस महकमे के वायरलेस डिपार्टमेंट के एसपी- एडिशनल और एसपी प्रमोशन प्रक्रिया के लिए राजस्थान लोकसेवा आयोग पहुंचे, जहां उन्होंने आयोग के सदस्य शिव सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण भी किया.
बता दें कि बैठक के बाद भूपेंद्र यादव ने बताया कि वायरलेस डिपार्टमेंट में पुलिस अधीक्षक और दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पदोन्नत प्रक्रिया को पूरा किया है. इस प्रक्रिया के बाद विभाग में कार्य को लेकर और उत्साह बढ़ेगा और मनोबल बढ़ने के साथ ही कार्य में प्रगति भी आएगी, भूपेंद्र यादव एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर जयपुर रोड स्थित आरपीएससी पहुंचे, जहां यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस महकमे में विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं. जिनका असर भी देखने को मिला है, लेकिन साइबर क्राइम की रोकथाम और टेक्निकल स्ट्रेंथ का पुनर्गठन का काम किया जा रहा है.
पढ़ेंः Exclusive: DGP भूपेंद्र सिंह ने बताई 2020 में राजस्थान पुलिस की 3 बड़ी प्राथमिकताएं
वहीं पुलिस को और बेहतर किया जाएगा उन्होंने माना कि टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हर क्षेत्र में किया जा रहा है और जो भी इस काम को सही ढंग से कर रहा है, बस वही सफल हो रहा है. वहीं पुलिस में भी इससे बेहतर प्रयास करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन दूर बैठे अपराधी पुराने अपराधों को छोड़ सिर्फ ऑनलाइन अपराध की तरफ बढ़ने लगे हैं. जिस पर पुलिस लगाम लगाने का प्रयास कर रही है. जहां अब साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी की वारदातें ज्यादा बढ़ने लगी है.