ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन

भीलवाड़ा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करवाए जाएंगे.

Bhilwara news, Corona virus, Krishna Janmashtami
कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 2:04 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जन्माष्टमी का पर्व फीका नजर आ रहा है. हर वर्ष बड़े हर्ष और उल्लास से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए तमाम मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. सभी भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करवाए जाएंगे.

कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित भीलवाड़ा शहर में सभी मंदिरों में विशेष आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था की गई है. साथ ही भगवान की विशेष झांकी सजाई गई है, जहां सोशल मीडिया के जरिए सभी भक्तों को शाम को दर्शन करवाया जाएगा. वहीं बढ़ते कोरोना के देखते हुए इस बार किसी प्रकार की भजन संध्या का आयोजन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Special : जन्माष्टमी पर फीकी पड़ी 'छोटी काशी' की रौनक...इस बार टूट जाएगी 300 साल पुरानी परंपरा

जन्माष्टमी का महापर्व हर वर्ष भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी चारभुजा, शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा और भीलवाड़ा शहर में संकट मोचन हनुमान मंदिर सहित सभी जगह भव्य रूप से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते जन्माष्टमी का पर्व भव्यता से नहीं मनाया जाएगा. सिर्फ पुजारी ही मंदिर में भगवान की पूजा करेंगे.

वहीं, भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहरी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है. इसलिए किसी प्रकार का आयोजन नहीं हो सकता है.

भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जन्माष्टमी का पर्व फीका नजर आ रहा है. हर वर्ष बड़े हर्ष और उल्लास से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए तमाम मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. सभी भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करवाए जाएंगे.

कोरोना काल में भक्त कर सकेंगे सोशल मीडिया के जरिए श्री कृष्ण के दर्शन

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित भीलवाड़ा शहर में सभी मंदिरों में विशेष आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था की गई है. साथ ही भगवान की विशेष झांकी सजाई गई है, जहां सोशल मीडिया के जरिए सभी भक्तों को शाम को दर्शन करवाया जाएगा. वहीं बढ़ते कोरोना के देखते हुए इस बार किसी प्रकार की भजन संध्या का आयोजन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Special : जन्माष्टमी पर फीकी पड़ी 'छोटी काशी' की रौनक...इस बार टूट जाएगी 300 साल पुरानी परंपरा

जन्माष्टमी का महापर्व हर वर्ष भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी चारभुजा, शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा और भीलवाड़ा शहर में संकट मोचन हनुमान मंदिर सहित सभी जगह भव्य रूप से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते जन्माष्टमी का पर्व भव्यता से नहीं मनाया जाएगा. सिर्फ पुजारी ही मंदिर में भगवान की पूजा करेंगे.

वहीं, भीलवाड़ा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहरी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा हुआ है. इसलिए किसी प्रकार का आयोजन नहीं हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.