अजमेर. जिले में शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय के बाहर रेलवे एंप्लाइज एससी एसटी यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रेलवे कर्मचारी की मौत के बाद प्रदर्शन किया. वहीं मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई.
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि रेलवे कर्मचारी भीमा मेघवाल पहले अजमेर में कार्यरत थे. वहां पर जो अधिकारी थे वह लगातार उस पर दबाव बना रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे. जिस पर उसका ट्रांसफर भी मारवाड़ जंक्शन कर दिया गया था. ट्रांसफर होने के बाद भी उसे लगातार परेशान किया जा रहा था जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
शुक्रवार को सुबह ट्रैक पर काम करते हुए भीमा मेघवाल ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए. वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- अजमेर: लॉकडाउन के दौरान चोरी करने वाले तीन नकबजन गिरफ्तार...डिजिटल कैमरा और मोबाइल फोन बरामद
उन्होंने कहा कि लगातार कर्मचारी को परेशान किया जा रहा था और उस पर दबाव बनाया जा रहा था. जिससे प्रताड़ित होते हुए आज उसकी मौत हो चुकी है. जिस मामले में परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई. वहीं, जिला डीआरएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया.