अजमेर. जिले के निजी बस संचालकों ने बुधवार को आरटीओ कार्यालय के बाहर बसें लाकर विरोध प्रदर्शन किया और आरटीओ को मांग-पत्र सौंपा. निजी बस संचालकों का कहना है कि सरकार के द्वारा टैक्स में छूट नहीं देने से लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसके चलते मांग-पत्र सौंपकर अपनी मांगों को रखा गया है.
पढ़ें: जुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नवीन सोगानी ने बताया कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से भी मुलाकात कर उनको समस्या से कराया गया था. लेकिन, अभी तक राजस्थान सरकार ने निजी बस संचालकों को किसी तरह की राहत नहीं दी है.
नवीन सोगानी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते करीब 2 महीने से कामकाज पूरी तरह ठप है. ऐसे में बस संचालकों और उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, राजस्थान सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते बुधवार को परिवहन निगम कार्यालय के बाहर बसों को लाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग-पत्र परिवहन अधिकारी को सौंपा गया.