अजमेर. जिले के घूघरा गांव में स्थित शराब की दुकान के बाहर युवक के मर्डर के मामले में युवा इकाई निष्पक्ष जांच की मांग की है. घूघरा पंचायत समिति के युवा इकाई ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी से आरोपी को शरण देने वाले युवक और शराब की दुकान के सेल्समैन की मर्डर मामले में संदिग्ध भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि 14 फरवरी को कहासुनी के चलते घूघरा गांव में स्थित शराब की दुकान के बाहर शिवराज गुर्जर और इकबाल के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान यूपी निवासी इकबाल ने शिवराज गुर्जर के सीने में चाकू घोंप दिया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात के 2 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ेंः UP के कैंसर पीड़ित युवक ने विशिनिगिर धाम के कुंड में छलांग लगाकर दी जान
मृतक शिवराज गुर्जर के परिजनों ने शराब की दुकान के सेल्समैन पर भी मर्डर के मामले में संदिग्ध भूमिका होने का शक जताया है. मृतक के भाई महावीर गुर्जर का कहना है कि मर्डर के बाद आरोपी घूघरा गांव में रह रहे यूपी निवासी राजू के घर 1 घंटे तक शरण ली थी. वहीं मर्डर से पहले इकबाल और शिवराज के बीच हुए झगड़े के दौरान सेल्समैन की भूमिका पर भी उन्होंने शक जताया है. घूघरा पंचायत समिति के युवा इकाई से जुड़े लोगों ने सिविल लाइंस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रवीश से मुलाकात कर उनसे मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.