ETV Bharat / city

शादी में 'मौत का सामान'...VIDEO वायरल होने के बाद हरकत में आई अजमेर पुलिस - Rajasthan News

देश की सर्वोच्च न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां अजमेर में एक समारोह के दौरान जमकर उड़ाई गईं. शादी समारोह में बारातियों की तरफ से हर्ष फायरिंग की गई, जो खतरे से खाली नहीं थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी समारोह में मौत का समान लेकर लोग कैसे घूम रहे हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद से अजमेर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

Death Stuff in marriage, राजस्थान पुलिस
शादी में 'मौत का सामान'
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:28 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने साफ तौर पर हथियारों के साथ फोटो डालने या हथियारों का प्रदर्शन करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर रखें हैं, लेकिन एक शादी में जमकर फायरिंग करने और बारातियों की ओर से हथियार लहरा कर झूमने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

शादी में 'मौत का सामान'

अजमेर के सावित्री चौराहा स्थित दाधीच वाटिका में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक शख्स बिंदौरी के दौरान दूल्हे के पास खड़ा होकर रोड पर खुले आम कई बार हवा में फायरिंग करते हुए नजर आता है, तो वहीं कुछ लोग स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के पास हथियार लेकर फोटो खिंचवाते हैं. इतना ही नहीं डीजे की धुन पर कई लोग हथियार लहराकर झूमते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने तुरंत क्रिश्चन गंज थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई के आदेश दिए. एसपी शर्मा ने कहा कि हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन या सोशल मीडिया पर डालना अपराध की श्रेणी में आता है. फायरिंग करते और हथियारों का प्रदर्शन करते नजर आने वाले लोगों को आइडेंटिफाइ कर लिया गया है. अब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने साफ तौर पर हथियारों के साथ फोटो डालने या हथियारों का प्रदर्शन करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर रखें हैं, लेकिन एक शादी में जमकर फायरिंग करने और बारातियों की ओर से हथियार लहरा कर झूमने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

शादी में 'मौत का सामान'

अजमेर के सावित्री चौराहा स्थित दाधीच वाटिका में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक शख्स बिंदौरी के दौरान दूल्हे के पास खड़ा होकर रोड पर खुले आम कई बार हवा में फायरिंग करते हुए नजर आता है, तो वहीं कुछ लोग स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के पास हथियार लेकर फोटो खिंचवाते हैं. इतना ही नहीं डीजे की धुन पर कई लोग हथियार लहराकर झूमते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने तुरंत क्रिश्चन गंज थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई के आदेश दिए. एसपी शर्मा ने कहा कि हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन या सोशल मीडिया पर डालना अपराध की श्रेणी में आता है. फायरिंग करते और हथियारों का प्रदर्शन करते नजर आने वाले लोगों को आइडेंटिफाइ कर लिया गया है. अब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.