अजमेर. प्रदेश के किसी न किसी जिले में रोजाना हो रही कौओं की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, कौओं की मौत के पीछे की वजह क्या है. इस बात की अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वन विभाग अधिकारी सुनील के मुताबिक अजमेर और ब्यावर में अब तक 27 कौओं की मौत हो चुकी है.
वन अधिकारी सुनील ने बताया कि Bird flu का कोई भी लक्षण इनमें नजर नहीं आया है. हालांकि सैंपल भोपाल स्थित लेबोरेट्री में भिजवा दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जब उनसे पूछा गया कि कौओं की मौत के कारण क्या हो सकते हैं? तो उन्होंने कहा कि कौओं में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण नजर नहीं आया है. फिर भी मौसम में हुए बदलाव, बढ़ती ठंड या दूषित भोजन भी उसका कारण हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Bird Flu Update: 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2950
फिलहाल, वन विभाग लगातार पक्षियों की मॉनिटरिंग का काम कर रहा है. वेटलैंड एरिया में कहीं भी पक्षियों की मौत के मामले सामने नहीं आए हैं. न ही किसी प्रवासी पक्षी के संक्रमित होने का कोई मामला सामने आया है. लेकिन फिर भी विभाग ने संपूर्ण सावधानी बरतते हुए लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.