अजमेर. पत्नी से झगड़ा कर एक हफ्ते पहले घर से निकले युवक की लाश अजमेर के दौराई स्थित रेलवे स्टेशन के नजदीक लावारिस अवस्था में मिली है. पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके से शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान रामगंज निवासी रामरतन के रूप में हुई है.
मृतक राम रतन के भाई जगदीश कुमार ने बताया कि एक हफ्ते पहले पति-पत्नी में कहासुनी हो गई थी, इससे नाराज उसके जीजा राम रतन घर से निकल गया था. उसके बाद वे कभी घर नहीं लौटा. उनके लापता होने की सूचना रामगंज थाने में भी परिजनों ने दी थी.
पढ़ेंः अलवर: अपहरण के कुछ ही घंटे में बरामद हुआ 13 साल का मासूम, व्हाट्सएप के जरिए मांगी थी फिरौती
इस दौरान उनके परिचितों से भी पूछताछ कर परिजन खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला. एक-दो दिन पहले उनके बारे में पता चला था कि वह आरटीओ काम के लिए जाते रहे हैं. उसने बताया कि राम रतन आरटीओ में एजेंट का काम करता था. 4 दिन पहले तक रामरतन से फोन पर परिजनों की बात हो रही थी, लेकिन इसके बाद उसने फोन पर जवाब देना भी बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि शव 3 दिन पुराना है. मामले को संदिग्ध मानते हुए रामगंज थाना पुलिस रामरतन के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी. साथ ही पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.