ETV Bharat / city

अजमेर: डकैत धन सिंह अपने साथी सहित गिरफ्तार, 37 मुकदमे हैं दर्ज

अजमेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक डकैत को गिरफ्तार किया है. डकैत के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और फायरिंग सहित कुल 37 मुकदमे दर्ज हैं.

डकैत गिरफ्तार  डकैत धन सिंह गिरफ्तार  अजमेर में क्राइम  क्राइम न्यूज  37 मुकदमें दर्ज  अजमेर न्यूज  Ajmer News  37 lawsuits filed  Crime news  Crime in Ajmer  Dacoit dhan singh  Dacoit arrested
डकैत धन सिंह गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:19 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जिला स्पेशल पुलिस और सरवाड़ थाना पुलिस की टीम ने कुख्यात इनामी मोस्ट वांटेड आरोपी धन सिंह को उसके ससुराल से गुर्गे शंकरलाल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो ऑटोमैटिक पिस्टल, एक 12 बोर बन्दूक, एक देशी कट्टा, धारदार अत्याधुनिक चाकू, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट बरामद किया है. धन सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग और ऑर्म्स एक्ट सहित 37 मुकदमें दर्ज हैं. अजमेर रेंज आईजी की ओर से धन सिंह पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी जिले के मोस्ट वांटेड में शामिल है और फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा की प्रेस वार्ता

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को पीलवा जिला दौसा निवासी परिवादी सुमेर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने साथियों के साथ अजीत सिंह उर्फ भंवरसा के कहने पर गांव सुनारिया स्थित खेत में बोर मशीन से बोर कर रहा था. तभी अचानक धन सिंह और उसके साथी गोपाल सिंह व अन्य ने मारपीट कर जान से मारने के लिए फायरिंग की. बोर की मशीन और ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ कर मोटरसाइकिल को जला दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

तीन पहले ही पकडे़ जा चुके

जांच में पता चला कि आरोपी गोपाल सिंह और उसके भतीजे अजीत सिंह के आपस में करीब तीन साल से जमीनी विवाद चल रहा था. जब बोर कराने की जानकारी हुई तो गोपाल सिंह अपने पुत्र सूर्यप्रताप सिंह उर्फ मोनू, भतीजे धन सिंह उर्फ धनसा पीपरोली और अन्य गढ़ी मालीयान अजमेर निवासी कैलाश गुर्जर, देवगांव केकड़ी निवासी हनुमान उर्फ शंकर उपाध्याय के साथ मिलकर रात करीब नौ बजे के लगभग गांव सुनारिया स्थित खेत पर पहुंचे और वारदात कर फरार हो गए. घटना के बाद तुरन्त आरोपी गोपाल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह उर्फ मोनू और कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. प्रकरण का मुख्य आरोपी धन सिंह और हनुमान उर्फ शंकर फरार थे.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद

घेरा डालकर दोनों को पकड़ा

जिला स्पेशल टीम अजमेर के हेड कांस्टेबल रणवी सिंह और रामबाबू शर्मा को आरोपी धन सिंह के अपने ससुराल के गांव जड़ावता थाना नरैना जिला जयपुर में अपने गुर्गे सहित आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची, एक बाडे में मुजरिम धन सिंह अपने गुर्गे के साथ बंकरनुमा जगह बनाकर छिपा मिला. पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेरा डालकर बमुश्किल पीपरोली निवासी धन सिंह उर्फ धनसा, देवगांव केकड़ी निवासी शंकरलाल उर्फ हनुमान उपाध्याय को पकड़ा. पुलिस ने धन सिंह की इतला पर आरोपी के मकान गांव पीपरोली में दबिश दी तो स्टार पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के अलावा एक 12 बोर बंदूक मय 72 जिन्दा कारतूस और 60 खाली कारतूस, एक आटोमैटिक पिस्टल मय 12 राउंड, एक देशी कट्टा, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट व एक अत्याधुनिक फोल्डनूमा चाकू बरामद किया.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन e-EPIC Card डाउनलोड करने के लिए 6 और 7 मार्च को लगाए जाएंगे विशेष शिविर

धन सिंह और उसके साथी को पकड़ने वाली टीम में जिला स्पेशल प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा, सरवाड़ थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश, थानाधिकारी एसआई लक्ष्मण सिंह राजावत, हेड कांस्टेबल नारायण राम, जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल रणवीर सिंह, आशीष कुमार, कांस्टेबल रामबाबू शर्मा, गजेंद्र कुमार, जोगेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, सुरेश कुमार, अजीत सिंह, रामनिवास, सीताराम, सुनील मील, चालक मनोज सिंह, सरवाड़ थाने के कांस्टेबल तेजमल, राज किरण सिंह, भवानी शंकर, गणेश लाल, सुरेंद्र कुमार और कमलेश कुमार शामिल रहे.

अजमेर. जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जिला स्पेशल पुलिस और सरवाड़ थाना पुलिस की टीम ने कुख्यात इनामी मोस्ट वांटेड आरोपी धन सिंह को उसके ससुराल से गुर्गे शंकरलाल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो ऑटोमैटिक पिस्टल, एक 12 बोर बन्दूक, एक देशी कट्टा, धारदार अत्याधुनिक चाकू, बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट बरामद किया है. धन सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग और ऑर्म्स एक्ट सहित 37 मुकदमें दर्ज हैं. अजमेर रेंज आईजी की ओर से धन सिंह पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी जिले के मोस्ट वांटेड में शामिल है और फरार चल रहा था.

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा की प्रेस वार्ता

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को पीलवा जिला दौसा निवासी परिवादी सुमेर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने साथियों के साथ अजीत सिंह उर्फ भंवरसा के कहने पर गांव सुनारिया स्थित खेत में बोर मशीन से बोर कर रहा था. तभी अचानक धन सिंह और उसके साथी गोपाल सिंह व अन्य ने मारपीट कर जान से मारने के लिए फायरिंग की. बोर की मशीन और ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ कर मोटरसाइकिल को जला दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

तीन पहले ही पकडे़ जा चुके

जांच में पता चला कि आरोपी गोपाल सिंह और उसके भतीजे अजीत सिंह के आपस में करीब तीन साल से जमीनी विवाद चल रहा था. जब बोर कराने की जानकारी हुई तो गोपाल सिंह अपने पुत्र सूर्यप्रताप सिंह उर्फ मोनू, भतीजे धन सिंह उर्फ धनसा पीपरोली और अन्य गढ़ी मालीयान अजमेर निवासी कैलाश गुर्जर, देवगांव केकड़ी निवासी हनुमान उर्फ शंकर उपाध्याय के साथ मिलकर रात करीब नौ बजे के लगभग गांव सुनारिया स्थित खेत पर पहुंचे और वारदात कर फरार हो गए. घटना के बाद तुरन्त आरोपी गोपाल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह उर्फ मोनू और कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. प्रकरण का मुख्य आरोपी धन सिंह और हनुमान उर्फ शंकर फरार थे.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद

घेरा डालकर दोनों को पकड़ा

जिला स्पेशल टीम अजमेर के हेड कांस्टेबल रणवी सिंह और रामबाबू शर्मा को आरोपी धन सिंह के अपने ससुराल के गांव जड़ावता थाना नरैना जिला जयपुर में अपने गुर्गे सहित आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची, एक बाडे में मुजरिम धन सिंह अपने गुर्गे के साथ बंकरनुमा जगह बनाकर छिपा मिला. पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेरा डालकर बमुश्किल पीपरोली निवासी धन सिंह उर्फ धनसा, देवगांव केकड़ी निवासी शंकरलाल उर्फ हनुमान उपाध्याय को पकड़ा. पुलिस ने धन सिंह की इतला पर आरोपी के मकान गांव पीपरोली में दबिश दी तो स्टार पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस के अलावा एक 12 बोर बंदूक मय 72 जिन्दा कारतूस और 60 खाली कारतूस, एक आटोमैटिक पिस्टल मय 12 राउंड, एक देशी कट्टा, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और बुलेट प्रूफ हेलमेट व एक अत्याधुनिक फोल्डनूमा चाकू बरामद किया.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन e-EPIC Card डाउनलोड करने के लिए 6 और 7 मार्च को लगाए जाएंगे विशेष शिविर

धन सिंह और उसके साथी को पकड़ने वाली टीम में जिला स्पेशल प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा, सरवाड़ थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश, थानाधिकारी एसआई लक्ष्मण सिंह राजावत, हेड कांस्टेबल नारायण राम, जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल रणवीर सिंह, आशीष कुमार, कांस्टेबल रामबाबू शर्मा, गजेंद्र कुमार, जोगेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, सुरेश कुमार, अजीत सिंह, रामनिवास, सीताराम, सुनील मील, चालक मनोज सिंह, सरवाड़ थाने के कांस्टेबल तेजमल, राज किरण सिंह, भवानी शंकर, गणेश लाल, सुरेंद्र कुमार और कमलेश कुमार शामिल रहे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.