अजमेर. देश में बढ़ रहा लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा लोगों के लिए समस्या बन चुका है, तो वहीं अजमेर शहर में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अजमेर में अब तक कुल 127 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से मंगलवार को 3 नए लोग सामने आए हैं, जो घसेटी डिग्गी बाजार के रहने वाले हैं. लगातार बढ़ रहे आंकड़े के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे ने कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया है.
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र अंधेरी पुलिया से सड़क के दोनों तरफ की बस्ती पटेल नगर माली मोहल्ला को सम्मिलित कर चूना भट्टा तिराहे तक, चूना भट्टा तिराहे से रेलवे स्टेशन तोपदड़ा क्रॉसिंग, कचहरी रोड की रेलवे स्टेशन की तरफ की दुकानें, गांधी भवन चौराहा होकर स्टेशन रोड की दुकानें और रेलवे स्टेशन को सम्मिलित कर मार्टिंडल ब्रिज तक का क्षेत्र में भी कर्फ्यू का विस्तार किया गया है. वहीं इस विस्तार की कड़ी में मार्टिंडल ब्रिज से रेलवे स्टेशन की तरफ के दोनों रास्ते ब्यावर रोड पर राजकीय महाविद्यालय हजारीबाग रेलवे क्वार्टर को भी सम्मिलित कर पहाड़गंज राजेंद्र कॉलोनी खटीक बस्ती से लेकर वापस राजेंद्र स्कूल सीता गौशाला को सम्मिलित कर रेलवे क्वार्टर में सेंट्रल हेन्सलम स्कूल को शामिल किया गया है.
वहीं रामगंज थाना क्षेत्र की बात करें, तो ब्यावर रोड पर हजारीबाग रेलवे क्वार्टर के आगे रेलवे हॉस्पिटल ऑल सेंट्स स्कूल से रेलवे क्वार्टर्स को शामिल कर भगवान गंज रोड रामबाग चौराहा, वहां से रामबाग बस्ती, सांसी बस्ती, पृथ्वीराज नगर, भगवान गंज, फरीदाबाद कॉलोनी, एनयूएलएम के क्वार्टर, चांदमारी गुजरबस्ती, जनता कॉलोनी पहाड़गंज शमशान, हरिजन बस्ती, भगवान गंज रोड, इसाई मोहल्ला रेलवे हॉस्पिटल को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- 'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'
साथ ही अलवर गेट थाना क्षेत्र में श्रीनगर रोड से पाल बिसला चर्च रोड की तरफ से चलते हुए अंधेरी पुलिया तक स्टेशन की तरफ की बस्ती को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में घोषित किया गया है. इन इलाकों में किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं कोरोना का आंकड़ा बढ़ने के बाद अब कर्फ्यू दायरा भी बढ़ा दिया गया है. जहां पहले चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था, जिसके बाद अब 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें रामगंज थाना, अलवर गेट थाना, क्लॉक टावर थाना कोतवाली थाना, गंज थाना व दरगाह थाना शामिल है.