अजमेर. क्रिसमस डे नजदीक आने के साथ ही स्कूलों में क्रिसमस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत अजमेर में भी शहर के सेंट असलम स्कूल में क्रिसमस की छुट्टियों से पहले क्रिसमस डे मनाया गया. इस मौके पर स्कूल की ओर से क्रिसमस बच्चों और उनके परिजनों के संग खुशियां बांट कर मनाया गया. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न आयोजन भी आयोजित किए गए.
बता दें कि क्रिसमस पर्व हर साल 25 दिसंबर को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन की शुभ तिथि पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि ईसा मसीह ऊंच-नीच, भेदभाव को नहीं मानते थे. वह अपने उपदेशों में सेवा और परोपकार की बाते किया करते थे. हर साल इस त्यौहार को सभी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं. इसके चलते सोमवार को विद्यालयों के बगीचों में लगे पेड़-पौधों को टॉफिया, रंगीन बॉल और फूलों से सजाया गया.
इसके साथ ही बच्चों ने सांता क्लॉज़ के मुखौटे पहन कर एक-दूसरे को गिफ्ट बांटते हुए इस पर्व का खूब आनंद उठाया. साथ ही विद्यालय की ओर से प्रत्येक बच्चों को गिफ्ट बांटे गए और मनोरंजन के साथ ही खेलकूद, अंताक्षरी, नृत्य कर त्यौहार का लुफ्त को उठाया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिसमस का त्यौहार ईसाई समुदाय का एक बहुत बड़ा त्यौहार है इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है जहां पर्व हम में पवित्रता व खुशहाली का संदेश लाता है साथ ही यीशु मसीह के बताए हुए मार्ग व उच्च आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित करता है