अजमेर. शहर के सेंट्रल जेल में मोबाइल पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार फिर सर्च के दौरान एक मोबाइल लावारिस हालत में मिला है. इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. जिसके बाद पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है.
अजमेर केंद्रीय कारागृह पिछले लंबे समय से कैदियों की ओर से मोबाइल संचालित करने और जेल से ही गैंग ऑपरेट करने की शिकायतें मिलती थी. इसको लेकर जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी ने व्यवस्थाओं को और मजबूत कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी जेल में मोबाइल पहुंचना बंद नहीं हुआ है.
इसपर जेल अधीक्षक चौधरी ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान किसी कैदी के कब्जे से तो जेल प्रशासन को कुछ नहीं मिला. लेकिन लावारिस हालत में एक मोबाइल मय सिम के साथ मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें: अजमेर: वीकेंड कर्फ्यू और माइक्रो कंटेनमेंट जोन का कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों के साथ किया दौरा
इसके बाद जेल अधीक्षक ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी रिपोर्ट भी दी है. थाने के हेड कांस्टेबल सुवालाल ने बताया कि कारागार अधिनियम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मोबाइल की सिम के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी और मोबाइल के मालिक का पता लगाया जाएगा.
बता दें कि पूर्व में भी कई मोबाइल यहां मिल चुके हैं और जेल के स्टाफ की मिलीभगत से ही मोबाइल और अन्य सामान कैदियों को पहुंचाने का भी एसीबी ने भांडा फोड़ दिया था. इसके बावजूद भी अब तक जेल में यह खेल जारी है.