अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाने के कांस्टेबल सुशील कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने शनिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया (constable arrested in bribe case in Ajmer) है. कांस्टेबल ने परिवादी की मां को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में घूस की मांग की थी.
एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस समीर सिंह ने बताया कि परिवादी ने अजमेर एसीबी की स्पेशल यूनिट को शिकायत की थी कि उसकी माता के विरुद्ध जारी 138 एनआई एक्ट के वारंट में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में क्रिश्चियन गंज थाने के कांस्टेबल सुशील कुमार 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद शनिवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले सुशील कुमार को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़े गए जेके लोन अधीक्षक को 26 अगस्त तक भेजा जेल
बता दें कि आरोपी कांस्टेबल पूर्व में भी परिवादी की मां से 15 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.