अजमेर. यूपी सरकार की तानाशाही और हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और गैंगरेप के मामले में अजमेर में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन सत्याग्रह किया गया. गांधी भवन पर शहर कांग्रेस कमेटी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. जहां 2 घंटे मौन सत्याग्रह कर कांग्रेसियों ने यूपी में हुई घटना और उसपर यूपी सरकार के रवैया के खिलाफ विरोध जताया.
मसूदा से विधायक राकेश पारीक ने कहा कि यूपी में गुंडाराज के विरोध में कांग्रेस का ओर से मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. पारीक ने कहा कि सांसद जयंत चौधरी, मीडिया सहित किसी को पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है. दमनकारी नीति से पीड़ित परिवार की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वालों को पीटा जा रहा है. ऐसे योगी को सीएम पद पर रहने का कोई हक नही है.
शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि बीजेपी यूपी में हुई जघन्य घटना से ध्यान भटकाने के लिए राजस्थान में रेप के मामलों पर झूठे और मनगढ़ंत बयान दे रही है. जबकि यूपी में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और गैंगरेप की घटना के अलावा एमपी में हुई घटना को सारा देश देख रहा है. इन घटनाओं के बाद न्याय के लिए आवाज उठाने वाले पीड़ित परिवारों और लोगों की आवाज को किस तरह से दबाया जा रहा है.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए राजस्थान सरकार जन जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर मौन सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर सत्तासीन पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अजमेर में गांधी भवन कांग्रेस का मौन सत्याग्रह में 2 गज की दूरी बनाए रखने की बजाय कंधे से कंधा लगाकर कार्यकर्ता मौन सत्याग्रह में नजर आए.