ETV Bharat / city

अजमेर : LPG गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने रखा मौन व्रत... - अजमेर की खबर

अजमेर में बढ़ती गैस कीमतों को लेकर कांग्रेस की ओर से गुरुवार को गांधी भवन स्मारक पर 2 घंटे का मौन व्रत रखा गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से देशवासियों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
मोदी सरकार ने एलपीजी गैस की कीमतों में 15 दिन में 100 की वृद्धि
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:26 PM IST

अजमेर. मोदी सरकार ने एलपीजी गैस की कीमतों में 15 दिन में 100 रुपए की वृद्धि कर दी तो वहीं 8 महीने से सब्सिडी बंद करा आमजन के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. जिसको लेकर जिले में कांग्रेस की ओर से गुरुवार को गांधी भवन स्मारक पर धरना देते हुए 2 घंटे का मौन व्रत रखा गया.

कांग्रेस के पूर्व पार्षद अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से देशवासियों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निरहुआ तमाम पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के पूर्व पदाधिकारियों ने गुरुवार को 2 घंटे का मौन व्रत रखते हुए अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 15 दिन में एक बार फिर घरेलू में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है.

जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी व आर्थिक मंदी बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता के हितों के साथ लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की फोटो लगा हुआ खाली गैस सिलेंडर भी रखा गया था.

पढ़ें: जैसलमेर के पूर्व महाराजा बृजराज सिंह का बिगड़ा स्वास्थ्य, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मौन व्रत की शुरुआत की. इसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस की कीमत कम करने में सब्सिडी शुरू करने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने देश की जनता से बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने सहित कई लोक लुभावने वायदे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया.

अजमेर. मोदी सरकार ने एलपीजी गैस की कीमतों में 15 दिन में 100 रुपए की वृद्धि कर दी तो वहीं 8 महीने से सब्सिडी बंद करा आमजन के साथ कुठाराघात किया जा रहा है. जिसको लेकर जिले में कांग्रेस की ओर से गुरुवार को गांधी भवन स्मारक पर धरना देते हुए 2 घंटे का मौन व्रत रखा गया.

कांग्रेस के पूर्व पार्षद अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से देशवासियों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निरहुआ तमाम पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के पूर्व पदाधिकारियों ने गुरुवार को 2 घंटे का मौन व्रत रखते हुए अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 15 दिन में एक बार फिर घरेलू में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है.

जिसको लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी व आर्थिक मंदी बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता के हितों के साथ लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की फोटो लगा हुआ खाली गैस सिलेंडर भी रखा गया था.

पढ़ें: जैसलमेर के पूर्व महाराजा बृजराज सिंह का बिगड़ा स्वास्थ्य, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मौन व्रत की शुरुआत की. इसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस की कीमत कम करने में सब्सिडी शुरू करने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने देश की जनता से बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने सहित कई लोक लुभावने वायदे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.