अजमेर. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि देश का संविधान बने, इसके लिए हजारों लोगों ने आजादी की जंग में अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर आजाद भारत का संविधान बना. जाट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. जाट का यह भी आरोप है कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओ और बड़े मीडिया हाउस को ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स से डरा कर अपने मन मुताबिक (Congress Alleged BJP) कार्य करवाना चाहती है और उनकी आवाज को दबा रही है. जाट ने कहा कि देश में कांग्रेस ही सभी धर्म, जाति, समाज के लोगों को एक साथ लेकर चल सकती है. देश में भाइचारा और समरसता कायम रख सकती है.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि देश में धर्मवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद पनप रहा है जो कभी देश के टुकड़े करने में इसी विचारधारा ने काम किया था. कांग्रेस ने हमेशा धर्म निरपेक्षता की बात की है. हर धर्म-जाति को साथ लेकर चलने की बात कांग्रेस पार्टी हमेशा करती आई है. उन्होंने कहा कि (Congress Politics in Rajasthan) हमारी नेता सोनिया गांधी ने कांग्रेस को संजोया और बाबा भीमराम अंबेडकर के संविधान की पालना करवाने के लिए काम कर रही है. हर कांग्रेसी उस तर्ज पर ही काम कर रहे है, ताकि देश और प्रदेश में भाइचारा बना रहे. आज के दौर में बीजेपी उन तमाम चीजों को खत्म कर रही है जो इस देश की विरासत और ताकत है.
समरसता कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी : जाट ने देश और प्रदेश में बढ़ रहे साम्प्रदायिकता के मामलो में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता के सामने सही तथ्य आना चाहिए, ताकि भाइचारा बना रहे. उन्होंने कहा कि अजमेर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी है. यह वीरों की धरती रही है. यहां कई संघर्ष हुए हैं. अजमेर का सामाजिक ढांचा और समरसता बनी रहे. समरसता कायम रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. उन्होंने कहा कि जहां भी आपस में झगड़े होते हैं, वहां व्यापार ठप होता है. पर्यटन को नुकसान होता है. उद्योग-धंधों पर असर पड़ता है. बाजार बंद होते हैं और व्यापार प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, वहीं आपसी भाइचारा भी खत्म हो रहा है. राहुल गांधी इन मुद्दों को उठा रहे हैं तो बीजेपी Ram Lal Jat Alleged Modi Government) ईडी के माध्यम से उन्हें परेशान करवा रही है.
इसलिए कांग्रेस मजबूत है : मंत्री रामलाल जाट ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस को सत्ता में लाएं. कांग्रेस देश में हर जाति, धर्म, समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. कांग्रेस संगठन के सवाल पर मंत्री जाट ने कहा कि हर संगठन में नैतिकता और संस्कारों की गिरावट आई है. लेकिन कांग्रेस ने अपने आपको बखूबी संभाला है. जाट ने कहा कि कांग्रेस संगठन मजबूत है तभी तो आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की दिशा में काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि खामी हर जगह होती है. परिवार में भी खामी होती है और कांग्रेस में भी है, लेकिन हम मिल बैठकर उन खामियों को दूर करते रहते हैं. बता दें कि शुक्रवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट अजमेर दौरे पर थे. सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. वहीं, सर्किट हाउस में ही जाट ने लोगों के अभाव अभियोग भी सुने. बाद में मंत्री जाट ने अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली.