अजमेर. जिला प्रशासन की टीम ने आज कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के साथ अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी केके सोनी सहित इंसीडेंट कमांडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दूसरे राज्य से राजस्थान में आने वाले लोगों को लानी होगी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट
प्रकाश राजपुरोहित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह कंटेनमेंट जोन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. साथ ही सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करवाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ें: अजमेर: चैत्र नवरात्र शुरू, बिना मास्क मंदिरों में नहीं दिया जा रहा प्रवेश
दूसरे राज्यों से राजस्थान में आने वाले लोगों के लिए rt-pcr रिपोर्ट का नेगेटिव होना अनिवार्य है. रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें राजस्थान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. यहीं नियम अजमेर में भी लागू किया गया है.
60 हजार लोगों ने लगवाई कोरोना की दूसरी डोस
इसके अलावा जिले में वैक्सीनेशन अभियान भी सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है. अभी तक जिले के करीब पौने चार लाख लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं. वहीं, करीब 60 हजार लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले वासियों से गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है.