अजमेर. जिले के माधव कॉलोनी के एक घर में कोबरा सांप घुस गया. जिससे पुरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. यह कोबरा नाकामदार निवासी ओमप्रकाश शर्मा के घर में घुस था. जिससे बाद ओमप्रकाश ने सांप को रेस्क्यू करने के लिए मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव को फोन कर के अपने घर बुलाया. सर्परक्षक अपने साथी प्रीतम सहित तुरंत ओमप्रकाश के घर पहुंचे और दीवार में बने छेद में घुसकर बैठे एक 4 फीट के स्पेक्टिकल कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया.
सर्परक्षक यादव ने बताया कि सर्दियां शुरू होने के साथ ही सरीसृप प्रजाति के शीतरक्त वाले प्राणी अब शीत निद्रा में जाने के लिए स्थान तलाश रहे हैं. इसी के चलते यह स्पेक्टिकल कोबरा सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में घर में घुस गया था. जिसे हमने रेस्क्यू करके सुरक्षित आवास में छोड़ दिया ताकि यहां इसे सर्दियां बिताने के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके और यह जीवित रह सके.
पढ़ेंः जयपुर: कट्टे में बंद कर नवजात को फेंका, श्वानों के काटने से हुई मौत
सर्परक्षक ने सभी से अपील किया कि यदि आपको घर से बाहर किसी सुरक्षित स्थानों पर सांप बैठे हुए दिखाई दे तो इन्हें परेशान नहीं करे. क्योंकि शीत ऋतु में सांप निष्किय अवस्था में होते हैं और किसी को नुकसान पहुचाने की अवस्था में नहीं होते हैं. इसलिए इन्हें परेशान ना करें इन्हें भी जीने का मौका दे ताकि पर्यावरण का चक्र संतुलित बना रह सके.