अजमेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं जनसुनवाई में आए परिवाद सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. इसके लिए बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार और आईटी कमिश्नर वीरेंद्र सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारियों को अजमेर जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. वहीं, सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि गुरुवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सेवा केंद्र में वीडियो कांफ्रेंस शुरू होगी.
वहीं, गुरुवार को होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार और आईटी कमिश्नर वीरेंद्र सिंह ने अजमेर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, दोनों आला अधिकारियों ने अभय कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने ली समीक्षा बैठक, कहा- जनता को मिले योजनाओं का लाभ
इस दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने बताया कि अभय कमांड सेंटर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के अंतर्गत शहर में लगाए गए कैमरों की स्थिति पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि जहां कैमरे नहीं लगे हैं वहां के लिए भी वित्तीय स्वीकृति सरकार से मिल गई है, जिसे अगले 3 महीने में योजना को मूर्त रूप दे दिया जाएगा. साथ ही सीएम अशोक गहलोत के गुरुवार को होने जा रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बारे में पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.